Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10r moonknight titanium colour variant officially revealed

सामने आया iQOO Neo 10R के मूननाइट टाइटेनियम कलर का फर्स्ट लुक, इतनी हो सकती कीमत

iQOO अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार में इसे 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि फोन को भारत में रेजिंग ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। अब फोन का मूननाइट टाइटेनियम कलर भी सामने आ गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
सामने आया iQOO Neo 10R के मूननाइट टाइटेनियम कलर का फर्स्ट लुक, इतनी हो सकती कीमत

iQOO अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार में इसे 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे फोन की डिटेल्स का खुलासा कर रही है। हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया था कि फोन को भारत में रेजिंग ब्लू कलर एडिशन में आएगा। अब कंपनी ने फोन के एक और कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने आज एक्स पर फोन के मूननाइट टाइटेनियम वेरिएंट की तस्वीर शेयर की है। अमेजन पर भी फोन की माइक्रोसाइट लाइव है, जहां कंपनी ने बताया कि यह सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा।

iqoo neo 10r moonknight titanium

नए मूननाइट टाइटेनियम कलर में भी आएगा फोन

iQOO Neo 10R का मूननाइट टाइटेनियम वेरिएंट सिल्वर/ग्रे कलर में एक स्लीक, मिनिमलिस्ट डिजाइन पेश करता है। इसके सपाट किनारे और थोड़े गोल कोने एक मॉडर्न लुक के साथ कंफर्ट का एहसास देते हैं। फोन में चोकोर कैमरा मॉड्यूल है, जिसके अंदर वर्टिकल पॉजीशन में दो कैमरे लगे हैं और कैमरा मॉड्यूल के ठीक बाहर एक वर्टिकल एलईडी फ्लैश सेटअप लगा है। जैसा कि हम बता चुके हैं, फोन भारत के लिए एक स्पेशल रेजिंग ब्लू नाम के वेरिएंट में भी आएगा, जिसमें व्हाइट और ब्लू कलर का डुअल-टोन डिजाइन होगा।

ये भी पढ़ें:एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करेगा यह छोटू पावरबैंक, कीमत 2 हजार रुपये से भी कम

iQOO Neo 10R में क्या होगा खास

कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि iQOO Neo 10R में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट होगा। परफॉर्मेंस-सेंट्रिक यह फोन फोन 90fps गेमिंग को सपोर्ट करेगा, जिसे अल्ट्रा गेम मोड में बिल्ट-इन FPS मॉनिटर का उपयोग करके मॉनिटर किया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 2000 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा।

फोन में 6.78 इंच का फ्लैट एमोलेड पैनल होने की उम्मीद है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह एंड्रॉयड 15 पर चलेगा जिसके ऊपर फनटच ओएस 15 की स्कीन होगी। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। फोन के बैक पैनल में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा।

फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर जैसे अन्य फीचर्स भी होंगे। कीमत की बात करें तो, फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की संभावना है, जो इसे पोको X7 प्रो के लिए एक अच्छा प्रतिद्वंद्वी बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें