Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ambrane minicharge 20 powerbank with 20000mah battey launched at rs 1899

एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करेगा 20000mAh कैपेसिटी वाला यह छोटू पावरबैंक, कीमत 2 हजार रुपये से भी कम

सफर में अपने गैजेट्स चार्ज रखने के लिए पावरबैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एम्ब्रेन का नया डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एम्ब्रेन ने मिनीचार्ज 20 पावरबैंक लॉन्च किया है। पावरबैंक 20000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है और इसकी कीमत 2000 रुपये से भी कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करेगा 20000mAh कैपेसिटी वाला यह छोटू पावरबैंक, कीमत 2 हजार रुपये से भी कम

सफर में अपने गैजेट्स चार्ज रखने के लिए पावरबैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एम्ब्रेन का नया डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एम्ब्रेन ने भारत में अपना मिनीचार्ज 20 पावरबैंक लॉन्च किया है, जिसे खासतौर से यात्रियों, हाइकर्स और डेली यूज के लिए डिज़ाइन किया गया। पावरबैंक बेहद कॉम्पैक्ट साइज का है और इसमें बड़ी बैटरी लगी है। कंपनी का कहना है कि यह मेड इन इंडिया पावरबैंक 20000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें इन-बिल्ट टाइप-सी केबल के साथ सुविधा है, जो इसे आसानी से कैरी करने के लिए लूप के रूप में भी काम करती है।

पावरबैंक फ्लाइट-फ्रेंडली भी

कंपनी का कहना है कि इसे ISO-सर्टिफाइड मटेरियल से बनाया गया है। कॉम्पैक्ट होने के साथ ही यह फ्लाइट-फ्रेंडली भी है। इसका साइज इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से हथेली में पकड़कर यूज कर सकते हैं। दिखने में भी यह बेहद खूबसूरत है क्योंकि यह प्रीमियम मेटैलिक फिनिश के साथ आता है। है और विभिन्न डिवाइस को समायोजित करने के लिए कई चार्जिंग विकल्पों का समर्थन करता है।

ये भी पढ़ें:40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया देसी ब्रांड, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी
ambrane 20000mah powerbank

एक साथ तीन डिवाइस हो सकते हैं चार्ज

इस पावरबैंक से यूजर एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। दरअसल, पावरबैंक में अलग-अलग डिवाइस को सपोर्ट करने के लिए कई चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं, जिसमें एक 22W टाइप-सी पोर्ट, एक 22W यूएसबी-ए पोर्ट और एक इन-बिल्ट 20W टाइप-सी केबल है। इसमें एलईडी इंडीकेटर्स भी लगे हैं, जो बैटरी स्टेटस दिखाते हैं, जबकि एडवांस्ड प्रोटेक्शन सर्किट डिवाइस की सेफ्टी और बैटरी की लंबी उम्र सुनिश्चित करते हैं। अमेजन लिस्टिंग में कंपनी ने बताया कि यह Samsung Galaxy S253 Ultra 5G को 4.2 बार और iPhone 15 को 4.2 बार चार्ज कर सकता है।

कीमत और उपलब्धता

एम्ब्रेन मिनीचार्ज 20 की कीमत 1,899 रुपये है और यह ग्रेडिएंट ब्लू और टाइटेनियम कलर्स में उपलब्ध है। यह 6 महीने की वारंटी के साथ आता है और इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और एम्ब्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह क्रोमा, विजय सेल्स और रिलायंस डिजिटल सहित ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध है। इसके अलावा, एम्ब्रेन ने तेज डिलीवरी के लिए जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट के साथ भी साझेदारी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें