Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 10 pro key specifications leaked ahead of launch

iQOO ला रहा 120W की फास्ट चार्जिंग वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा, प्रोसेसर भी धांसू

आइकू नियो 10 प्रो लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

iQOO आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- iQOO Neo 10 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो नए फोन- iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro ऑफर करने वाली है। कंपनी के ये नए फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होंगे। डिवाइसेज की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच एक टिपस्टर ने इस फोन के प्रो वेरिएंट के खास स्पेसिफिकेशन्स को वीबो पोस्ट में लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और शानदार 8T OLED डिस्प्ले देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T OLED डिस्प्ले दे सकती है। 1.5K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए आइकू के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। फोन के सेल्फी कैमरा के बारे में टिपस्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

टिपस्टर की मानें तो कंपनी इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। आइकू का यह फोन फ्लैगशिप कैटिगरी का होगा, लेकिन इसमें कंपनी मेटल मिडिल फ्रेम की जगह प्लास्टिक फ्रेम ऑफर करने वाली है।

ये भी पढ़ें:यूजर्स पर चला रियलमी के नए फोन का जादू, टूट गए फर्स्ट डे सेल के सारे रिकॉर्ड

आइकू 10 की बात करें, तो पिछले दिनों आई लीक में कहा गया था कि कंपनी इस फोन में ऑप्टिकल टाइप इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। साथ ही रियर में आपको एक 8 मेगापिक्सल का भी कैमरा देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर सकती है। फोन इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें