कंफर्म: इस शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आएगा iQOO Neo 10 Pro, मिलेगी 6100mAh बैटरी
iQOO ने आज Weibo पर कंफर्म किया है कि अपकमिंग Neo 10 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट पर चलेगा। गेमिंग के लिए, फोन में Q2 चिप भी मिलेगी। कंपनी पहली ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 6100mAh बैटरी मिलेगी।
iQOO ने अभी तक Neo 10 सीरीज के लिए आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी धीरे-धीरे अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल टीज कर रही है। हाल ही में डिजाइन का का खुलासा करने के बाद, iQOO ने आज Weibo पर कंफर्म किया है कि अपकमिंग Neo 10 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट पर चलेगा। गेमिंग के लिए, फोन में Q2 चिप भी मिलेगी। कंपनी पहली ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 6100mAh बैटरी मिलेगी। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...
फोन में मिलेगा डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट
लीक से पहले ही पता चल गया था कि नियो 10 प्रो में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया जाएगा, इसलिए यह घोषणा कोई आश्चर्य की बात नहीं है। TSMC की एडवांस्ड 3nm प्रोसेस पर बने, डाइमेंसिटी 9400 में 1 + 3 + 4 सीपीयू कॉन्फिगरेशन है।
इसमें 3.63 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला हाई-परफॉर्मेंस वाला कॉर्टेक्स-X925 कोर, 3.3 गीगाहर्ट्ज तक चलने वाले तीन कॉर्टेक्स-X5 कोर, तथा 2.4 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले चार एनर्जी एफिशियंट कॉर्टेक्स-A720 कोर शामिल हैं।
डाइमेंसिटी 9400 में इम्मॉर्टलिस G925 जीपीयू है, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में 41% बेहतर परफॉर्मेंस देता है। गेमर्स को 40% तेज रे ट्रेसिंग कैपेबिलिटी और पावर एफिशियंसी में 44% सुधार भी पसंद आएगा।
गेमिंग के लिए Q2 चिप भी
गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए, iQOO Neo 10 Pro में iQOO 13 सीरीज से परिचित 'Q2' चिप भी होगी। यह डेडिकेटेड चिप गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए काम आती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि नियो 10 प्रो संभवतः इस सीरीज में अकेला नहीं होगा। पिछले नियो रिलीज की तरह, iQOO के एक स्टैंडर्ड नियो 10 पेश करने की अफवाह है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
फोन में मिलेगी 6100mAh बैटरी
कंपनी ने आईकू नियो 10 सीरीज के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर की है। प्रो और स्टैंडर्ड दोनों ही वेरिएंट में 6100mAh की दमदार बैटरी होगी, जो 7.99 एमएम की पतली प्रोफाइल वाले डिवाइस के लिए प्रभावशाली है।
अंत में, आईकू ने पुष्टि की है कि नियो 10 सीरीज ओरिजनओएस 5 के साथ लॉन्च होगी, जो इसके कस्टम एंड्रॉयड स्किन का लेटेस्ट वर्जन है। कहा जा रहा है कि फोन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।