Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 pro tipped to come in india and global market with 700mAh smaller battery

भारत में छोटी बैटरी के साथ आएगा Realme GT 7 Pro, खुद कंपनी ने बताया साइज

Realme GT 7 Pro भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में 5800mAh की बैटरी होगी। बता दें कि, चीन में Realme GT 7 Pro को 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। खुद कंपनी ने बैटरी साइज का खुलासा किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 11:49 AM
share Share

Realme GT 7 Pro को इस महीने की शुरुआत में चीन में सबसे किफायती Snapdragon 8 Elite फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। 26 नवंबर को, फोन को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाना है। रियलमी GT 7 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी है, जो चीनी बाजार में उपलब्ध किसी भी दूसरे स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन से ज्यादा है। एक नई जानकारी से पता चलता है कि रियलमी जीटी 7 प्रो के वैश्विक वर्जन की बैटरी का साइज इसके चीनी वर्जन से छोटा होगा।

सामने आया Realme GT 7 Pro ग्लोबल वेरिएंट का बैटरी साइज

जैसा कि ब्रांड ने पुष्टि की है, भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में आने वाले रियलमी जीटी 7 प्रो में 5800mAh की बैटरी होगी। इसकी तुलना में, चीनी मॉडल में 6500mAh की बड़ी बैटरी है। चीनी वेरिएंट की तरह, ग्लोबल वेरिएंट भी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

realme gt 7 pro global battery size

यह एकमात्र ऐसा फोन नहीं है जो कम बैटरी साइज के साथ आता है। पिछले महीने अनाउंस iQOO 13 के चीनी वर्जन में 6150mAh की बैटरी है। दूसरी ओर, इसके भारतीय वेरिएंट में 6000mAh की छोटी बैटरी होगी।

ये भी पढ़ें:₹10,998 में 6GB रैम वाला 5G रियलमी फोन, अमेजन पर बड़ा डिस्काउंट

Realme या iQOO की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि उनके अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के ग्लोबल वर्जन में उनके चीनी वर्जन की तुलना में छोटी बैटरी क्यों है। iQOO 13 के चीनी वेरिएंट का वजन लगभग 207 से 212 ग्राम है, जबकि चीन में उपलब्ध रियलमी जीटी 7 प्रो का वजन 223 ग्राम है। उनके ग्लोबल वेरिएंट पर कम बैटरी साइज संभवतः उन्हें वजन 200 ग्राम से कम रखने की अनुमति देगा।

इसके अलावा, iQOO 13 और रियलमी जीटी 7 प्रो के चीनी और वैश्विक वेरिएंट के बीच बैटरी कैपेसिटी में अंतर के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। बाजार की प्राथमिकताएं, रेगुलेटरी आवश्यकताएं और यूसेज पैटर्न क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, जो डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा, कंपोनेंट की उपलब्धता, सप्लाई चैन लॉजिस्टिक और रीजनल सर्टिफिकेशन स्टैंडर्ड्स बैटरी के साइज को प्रभावित कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें