Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 13 live images shared on weibo ahead of launch

लॉन्च से पहले सामने आए iQOO 13 के लाइव फोटो, प्रीमियम है लुक, मिलेगा तगड़ा डिस्प्ले

आइकू 13 स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले वीबो पर इसके लाइव इमेज को शेयर किया गया है। इसमें आप फोन के फ्रंट लुक को देख सकते हैं। फोन में कंपनी फ्लैगशिप डिसाइसेज की तरह फ्लैट एज देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 09:01 AM
share Share

आइकू मार्केट में अपने नए फोन iQOO 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बीते कुछ दिनों से यह फोन काफी चर्चा में है। पिछले हफ्ते कंपनी ने इस फोन के फ्रंट लुक को दिखाया था। इसमें कन्फर्म किया गया था कि फोन में कंपनी BOE Q10 डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। कंपनी ने इसमें जिस डिवाइस को दिखाया था, वह स्लिम बेजल्स और सेंटर पंच-होल वाला था। अब तक इसके रियल इमेज को कंपनी की तरफ से शेयर नहीं किया गया है। इसी बीच चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर इस अपकमिंग फोन के कुछ रियल-लाइफ इमेज शेयर किए गए हैं। इनमें इस फोन के फ्रंट लुक को देखा जा सकता है।

फ्लैगशिप डिवाइस वाला फ्रंट लुक
इन फोटो में आप फोन के मिनिमम बेजल्स वाले फोन के फ्रंट लुक को देख सकते हैं। फोन का फ्रंट लुक किसी फ्लैगशिप फोन की तरह लग रहा है। फोन के साइड में दिए गए फ्लैट फ्रेम ऐंटेना लाइन्स के साथ आते हैं। इससे यह भी कन्फर्म होता है कि यह डिवाइस मेटल का बना है। फोन के राइट पैनल की बात करें, तो यहां आपको पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखने को मिलेगा।

(Photo: Gizmochina)

144Hz का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले
कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस डिस्प्ले बेहतर आई प्रोटेक्शन के साथ एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देने वाली है। वीबो पर शेयर किए गए फोटो में फोन के बैक लुक नहीं दिखाया गया है। हालांकि, पिछली लीक्स में इसे बैक पैनस को दिखाया गया था। इसके अनुसार फोन दिखने में काफी हद तक आइकू 12 जैसा ही है।

ये भी पढ़ें:मस्क की कंपनी में काम करने का मौका, हर घंटे मिलेंगे ₹5 हजार, नहीं जाना होगा ऑफिस

Halo लाइट के साथ आएगा फोन
फोन के बैक पैनल पर टॉप लेफ्ट साइड में कंपनी स्क्वर्कल कैमरा आइलैंड देने वाली है। खास बात है कि नए वेरिएंट में आपको RGB लाइटिंग- Halo Light भी देखने को मिलेगी। आइकू ने इस हफ्ते कन्फर्म किया था कि आइकू 13 इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होगा। अफवाहों की मानें, तो इस फोन की 30 अक्टूबर को मार्केट में एंट्री हो सकती है। फोन की कीमत इंडियन मार्केट में 55 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें