Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk is looking for ai tutors to work for xai work from home job pay is up to rupees 5000 per hour

Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, हर घंटे मिलेंगे 5 हजार रुपये, नहीं जाना होगा ऑफिस

एलन मस्क को एआई ट्यूटर्स की तलाश है। यह जॉब ओपेनिंग मस्क की एआई कंपनी xAI के लिए है। इस काम के लिए कंपनी हर घंटे 5 हजार रुपये तक देने को तैयार है। यह एक वर्क फ्रॉम हो जॉब है। यह काम xAI के AI सिस्टम को और स्मार्ट बनाने का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 07:29 AM
share Share

एलन मस्क (Elon Musk) को एआई ट्यूटर्स की तलाश है। यह जॉब ओपेनिंग मस्क की एआई कंपनी xAI के लिए है। बिजनेस इन्साइडर की रिपोर्ट के अनुसार इस काम के लिए कंपनी हर घंटे 5 हजार रुपये तक देने को तैयार है। यह काम सुनने में आपको काफी टेक्निकल लग सकता है, लेकिन असल में यह इतना टेक्निकल है नहीं। एआई ट्यूटर के तौर पर आपको बस यह देखना होगा कि xAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिए गए डेटा और फीडबैक को सही से समझ और सीख पा रहा है या नहीं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह काम xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को और स्मार्ट बनाने का है।

टेक्निकल टीम के साथ करना होगा काम
xAI का मिशन एक ऐसा एआई बनाना है, जो दुनियाभर की चीजों को समझ सके। ट्यूटर के तौर पर आपका काम इस एआई को लेबल्ड और क्लियर डेटा उपलब्ध कराना होगा ताकि वह उससे आसानी से सीख सके। इन डेटा से एआई सिस्टम भाषा समझने में और बेहतर हो पाएगा। इससे यूजर इसे चैटबॉट और एआई राइटिंग असिस्टेंट के तौर पर भी यूज कर सकेंगे। एआई ट्यूटर को कंपनी की टेक्निकल टीम के साथ काम करना होगा और एआई की जरूरत के अनुसार डेटा को मैनेज करना होगा। एआई ट्यूटर को यह भी कन्फर्म करना होगा कि एआई सिस्टम को दिए जा रहे डेटा की क्वॉलिटी टॉप लेवल की हो।

जॉब के लिए कौन है फिट?
xAI को एआई ट्यूटर के लिए ऐसे लोगों को तलाश है, जो अंग्रेजी लिखने और पढ़ने में अच्छे हों। इसके लिए टेक एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं है। हालांकि, अगर आपने लिखने से जुड़ा हुआ या पत्रकारिता से जुड़ा काम किया है, तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट होगा। इसके अलावा अगर आपकी रिसर्च स्किल भी अच्छी है, तो xAI में निकली वैकेंसी आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।

ये भी पढ़ें:ऑफिस आकर काम करें या फिर नौकरी छोड़ें, Amazon AWS CEO का नया फरमान

दो हफ्ते की ट्रेनिंग
यह एक रिमोट यानी वर्क फ्रॉम हो जॉब है। सेलेक्शन होने पर आपको दो हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद आपको सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक काम करना होगा। अच्छी बात यह है कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप अपने टाइम जोन के हिसाब से काम करने का समय चुन सकते हैं। इस काम के लिए आपको हर घंटे 35 डॉलर से 65 डॉलर (करीब 2900 रुपये से 5,400 रुपये तक) मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी एआई ट्यूटर्स को मेडिकल, डेंटल और विजन इंश्युरेंस भी देगी।

(Photo: maroc24)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें