50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला नया फोन, मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग
आइकू अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के खास फीचर लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी, 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।
iQOO 13 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में इस अपकमिंग फोन के खास फीचर और डिजाइन के बारे में खास जानकारी दे दी है। लीक के अनुसार आइकू के इस नए फोन में BOE का 2K रेजॉलूशन वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के साइज के बार में टिपस्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है। टिपस्टर ने कहा कि फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 देखने को मिल सकता है।
मिलेगी 6000mAh की बैटरी
फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6000mAh की हो सकती है। डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा। पिछली वीबो पोस्ट में डिजिटल चैट स्टेशन में कहा था कि कंपनी इस फोन में 100 वॉट की रैपिड चार्जिंग ऑफर कर सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला कैमरा डिजाइन आइकू 12 जैसा रह सकता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
खास बात है कि कंपनी इसमें एक 3 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी देने वाली है। टिपस्टर ने कहा कि फोन ग्लास बैक पैनल और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आएगा। इसमें कंपनी IP68 या IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग ऑफर कर सकती है। फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर ने कहा कि फोन नवंबर में मार्केट में एंट्री कर सकता है।
भारत में लॉन्च होगा iQOO Z9s
आइकू ने कन्फर्म कर दिया है कि वह अगस्त में iQOO 9Zs सीरीज को लॉन्च करने वाला है। आइकू इंडिया के सीईओ Nipun Marya ने X पोस्ट करके इस फोन के लॉन्च की जानकारी दी। इस फोन को फुली लोडेड बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि फोन में कंपनी स्मूद परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। फोन बॉक्सी डिजाइन और ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आएगा। फोन के रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।