Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v40 pro spotted on geekbench and bluetooth sig launch expected soon

50MP के सेल्फी कैमरे वाला Vivo का नया फोन, 12GB तक रैम के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

वीवो V40 प्रो जल्द लॉन्च होने वाला है। इसे BIS के साथ कई दूसरी वेबसाइट्स ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर भी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 11:22 AM
share Share

वीवो (Vivo) अपनी V40 सीरीज के Vivo V40, V40 SE और V40 Lite 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी इस सीरीज के नए फोन- Vivo V40 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लॉन्च से पहले इस फोन को थाइलैंड की NBTC और भारत के BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने सर्टिफाइ कर दिया है। V2347 मॉडल नंबर वाले इस डिवाइस को अब गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG के डेटाबेस में देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से यह पता चलता है कि कंपनी इस फोन की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है।

वहीं, ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन का मतलब है कि फोन एक महीने के अंदर यानी अगस्त में मार्केट में एंट्री कर सकता है। गीकबेंक के अनुसार कंपनी इस फोन में Mali G715 Immortalis MC11 GPU के साथ मीडियाटेक MT6985 चिपसेट ऑफर करने वाली है। गीकबेंच लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन 8जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 14 से लैस होगा। इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1811 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5229 पॉइंट मिले हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इसी साल मई में चीन में लॉन्च हुए Vivo S19 Pro के रीब्रैंडेड या ट्वीक्ड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
अगर V40 Pro को S19 Pro के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाता है, तो इसमें आपको IP68 रेटिंग के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone 15 पर गजब डिस्काउंट, चौंका देगी कीमत, गैलेक्सी S24 हुआ ₹5 हजार सस्ता

फोटोग्रफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें