Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmagic 10 pro and redmagic 10 pro plus featuring up to 7050mah battery and 24gb ram launched

7050mAh तक की बैटरी वाले नए फोन, मिलेगी 120W तक की चार्जिंग, कैमरा भी धांसू

रेडमैजिक 10 प्रो और रेडमैजिक 10 प्रो+ की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी के ये फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इनमें 7050mAh तक की बैटरी दी गई है। फोन्स 120W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 04:33 PM
share Share

रेडमैजिक ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए डिवाइस का नाम- RedMagic 10 Pro और RedMagic 10 Pro+ है। दोनों फोन में कंपनी लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट ऑफर कर रही है। रेडमैजिक 10 प्रो 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 4999 युआन (करीब 58,425 रुपये) है। रेडमैजिक 10 प्रो+ 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 5999 युआन (करीब 70,130 रुपये) है।

कंपनी ने इस फोन का एक गोल्डन सागा वेरिएंट भी लॉन्च किया है। यह 24जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 9499 युआन (करीब 1,11,025 रुपये) है। चीन में इन डिवाइसेज की सेल 18 नवंबर से शुरू होगी। फोन में कंपनी 7050mAh तक की बैटरी और 120W तक की फास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही है। साथ ही इनमें जबर्दस्त डिस्प्ले और कैमरा भी दिया गया है। आइए डीटेल में जानके नए डिवाइसेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इन फोन्स में 2688x1216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.85 इंच का 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन्स में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का है। नए डिवाइस 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इन फोन में आपको अड्रीनो 830 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में खरीदें सैमसंग, मोटोरोला और रियलमी के फोन, आज आखिरी मौका

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रेडमैजिक 10 प्रो में कंपनी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 7050mAh की बैटरी दे रही है। वहीं, रेडमैजिक 10 प्रो में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन्स में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो ये फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड RedMagic AI OS 10.0 पर काम करते हैं।

(Photo: Fone Arena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें