Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt neo 7 featuring overclocked snapdragon 8 gen 3 and 80w charging spotted on 3c launch expected soon

Realme के नए फोन में मिलेगा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 80W की फास्ट चार्जिंग, लॉन्च जल्द

Realme GT Neo 7 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। हाल में मॉडल नंबर RMX5060 वाले एक डिवाइस को MIIT और 3C पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह GT नियो 7 ही है। फोन में कंपनी 80W की चार्जिंग देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:40 PM
share Share

रियलमी ने हाल में चीन में अपने नए स्मार्टफोन- Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया था। यह फोन भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। इसी बीच कंपनी के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। चीन के MIIT प्लैटफॉर्म पर RMX5060 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को देखा गया है। इस डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। माना जा रहा है कि कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme GT Neo 7 है। 3C लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। यह फोन रियलनी GT नियो 7 ही है इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन के साथ आएगा फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन दे सकती है। यह रेग्युलर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। इस चिपसेट के साथ रियलमी का यह अपकमिंग फोन रेडमी K80 और iQOO Neo 10 के साथ वनप्लस एस 5 को कड़ी टक्कर दे सकता है। वनप्लस एस 5 भी ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। रियलमी GT नियो 7 में आपको 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

हो सकता है GT नियो 6 का अपग्रेडेड वर्जन
इसमें कंपनी ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है। लीक के अनुसार रियलमी के इस फोन आपको ग्राफिक्स के लिए डेडिकेटेड चिप मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का यह फोन इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए रियलमी GT Neo 6 का सक्सेसर हो सकता है। GT नियो 6 में कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। GT नियो 7 की बात करें, तो कंपनी का यह फोन 120W से कम की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:32MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटो फोन हुआ सस्ता, मोबाइल्स बोनांजा सेल में मची लूट

GT नियो 6 में कंपनी 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओएस की बात करें, तो यह ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें