Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO 12 smartphone revised its update cycle and users will get updates for five years

इस कंपनी ने यूजर्स को दिया गिफ्ट, पूरे पांच साल तक मिलते रहेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट

स्मार्टफोन ब्रैंड iQOO ने अपने iQOO 12 स्मार्टफोन के लिए अपडेट साइकल में बदलाव किया है और अब इस डिवाइस को पांच साल तक अपडेट्स मिलते रहेंगे। यूजर्स को तीन बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने यूजर्स को दिया गिफ्ट, पूरे पांच साल तक मिलते रहेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo से जुड़े ब्रैंड iQOO ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है और इसकी अपडेट पॉलिसी में बदलाव किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसके पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 12 के लिए यूजर्स को लंबे वक्त तक अपडेट्स दिए जाएंगे। पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन iQOO 12 के लिए अपडेट साइकल बढ़ाया गया है और यह यूजर्स के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

iQOO 12 स्मार्टफोन को पहले तीन बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने वाले थे। हालांकि, अब कंपनी ने इस डिवाइस के अपडेट साइकल में बदलाव किया है और इस फोन को चार बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि फोन को लंबे वक्त तक लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के टॉप-10 बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन, dxomark से मिली है रैंकिंग

बाकी डिवाइसेज में बदलाव की उम्मीद

फिलहाल ब्रैंड ने अपने प्रीमियम फोन के लिए अपडेट साइकल रिवाइज किया है लेकिन अब लगभग सभी नए प्रीमियम और फ्लैगशिप डिवाइसेज यूजर्स का भरोसा जीतना चाहते हैं। इन डिवाइसेज को कंपनियां कम से कम पांच साल तक और कुछ ब्रैंड्स तो सात साल तक अपडेट्स देने का वादा कर रही हैं। पहले केवल Apple iPhone मॉडल्स को ही सालों-साल अपडेट्स मिलते थे लेकिन अब एंड्रॉयड फोन्स भी उसी राह पर चल पड़े हैं।

एंड्रॉयड अपडेट्स देने के मामले में Google और Samsung जैसे ब्रैंड्स ने पांच बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने और सात साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने की शुरुआत की है। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इतने लंबे वक्त तक एक ही स्मार्टफोन यूज नहीं करते लेकिन इन अपडेट्स के चलते उनके पास यह विकल्प जरूर मौजूद होगा। कंपनियां अपने बाकी डिवाइसेज के साथ भी ऐसा ही बदलाव कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन्स वीक से पहले Realme ने सस्ते किए 5G फोन, ₹10 हजार तक छूट पर ये मॉडल

ऐसे हैं iQOO 12 के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। डिवाइस में 50MP मेन सेंसर, 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है और इसकी बड़ी बैटरी को 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। 16MP सेल्फी कैमरा फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें