Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 12 anniversary edition launched in india sale starts on 9 april check price

लाल कलर का iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, पहली सेल 9 अप्रैल से; इतनी है कीमत

iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन भारत में 9 अप्रैल को Amazon और iQOO India वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर के बाद इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 02:07 PM
share Share

देश में iQOO की चार साल पूरे हो चुके हैं और इसी का सेलिब्रेशन करने के लिए, ब्रांड पॉपुलर iQOO 12 का एनिवर्सरी एडिशन (डेजर्ट रेड) भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी आईकू फैन हैं और इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन मॉडल की सेल डेट की घोषणा कर दी है और साथ में इसकी कुछ डिटेल्स का भी खुलासा किया है। यह फोन एक स्पेशल कलर ऑप्शन में आता है, जिसे डेजर्ट रेड नाम दिया गया है। कितनी है iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

कंपनी ने घोषणा की कि iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन यानी डेजर्ट रेड कलर वेरिएंट भारत में 9 अप्रैल से Amazon और iQOO India वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की वेबसाइट पर भी डेजर्ट रेड कलर वेरिएंट ''नोटिफाई मी' बटन के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि iQOO 12 डेजर्ट रेड कलर वेरिएंट के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।

ग्राहक, खरीदारी के दौरान, 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, ICICI और HDFC बैंक कार्ड से खरीदी कर ग्राहक फ्लैट 3,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं, जिसके बाद फोन के 12GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 49,999 रुपये और 16GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी।

बता दें कि लॉन्च के समय स्टैंडर्ड iQOO 12 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy XCover7 Review: इस फोन ने किया इम्प्रेस, पानी में भी चलता रहा

12 मिनट में 50% चार्ज होगा फोन

iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ सुपरकंप्यूटिंग Q1 डिस्प्ले चिप के साथ आएगा। इसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन में 144 फ्रेम प्रति सेकेंड (एफपीएस) गेम फ्रेम इंटरपोलेशन होगा। यह 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करेगा, जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह सिर्फ 12 मिनट में फोन को जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।

फोन में सारे कैमरे पावरफुल

फोटोग्राफी के लिए, iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन, स्टैंडर्ड iQOO 12 के समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 64-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 50-मेगापिक्सेल का सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस मिलेगा।

iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन भारत में वेगन लेदर फिनिश के साथ डेजर्ट रेड शेड में लॉन्च होगा। यह कलरवे पहले चीन में उपलब्ध था। भारत में, स्टैंडर्ड iQOO 12 को अल्फा (ब्लैक) और लीजेंड (व्हाइट) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें