Samsung Galaxy XCover7 Review: इस लोहालाट फोन ने किया इम्प्रेस, पानी में भी चलता रहा
सैमसंग ने अपना लोहालाट फोन लॉन्च कर उन लोगों का टेंशन खत्म कर दिया है, जिन्हें फोन के टूटने-फूटने का डर सताता रहता है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy XCover7 की। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला। आप भी पढ़ें
सैमसंग ने अपना लोहालाट फोन लॉन्च कर उन लोगों का टेंशन खत्म कर दिया है, जिन्हें फोन के टूटने-फूटने का डर सताता रहता है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy XCover7 की। हाल ही में सैमसंग ने इस फोन को भारतीय बाजार में उतारा है। यह कंपनी का पहला एंटरप्राइज-एक्सक्लूसिव फोन है और इस खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया है, जो फील्ड पर काम करते हैं, साफ शब्दों में कहें तो फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए। इसे टफ कंडीशन में भी बिंदास यूज किया जा सकता है। इसे सैमसंग का रग्ड फोन कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि न तो यह ऊंचाई से गिरने पर टूटता है, न यह पानी में डूबने पर काम करने बंद करता है।
हमें इस फोन का रिव्यू करने का मौका मिलेगा। चलिए बताते हैं कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस…
सबसे पहले जानिए फोन के बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
इसके बॉक्स में फोन के अलावा, एक रिमूवेबल बैटरी, टाइप-सी टू टाइप-सी केबल और कुछ डॉक्यूमेंट्स मिलते हैं मिलते हैं, जिसमें क्विक स्टार्ट गाइड शामिल है। इस फोन को ऑन करने के लिए सबसे पहले, इसमें रिमूवेबल बैटरी और सिम कार्ड डालें। बॉक्स में सिम इजेक्टर टूल नहीं था। चार्जर भी आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
दिखने में कैसा है फोन
हमारे पास रिव्यू के लिए ब्लैक कलर ऑप्शन आया, जो इसका एकलौता कलर वेरिएंट है। फोन दिखने में वाकई खूबसूरत है। सामने की तरफ एक बेहतरीन डिस्प्ले है, तो पीछे की तरफ एक यूनिक लुक वाला बैक पैनल है। बैक पैनल में जो डिजाइन दी गई है, इसमें शानदार ग्रिप मिलती है, जिससे फोन हाथों से छूटता या फिसलता नहीं है।
बैक में केवल एक ही रियर कैमरा है, जिसके चारों ओर ऑरेंज कलर का हाउंसिंग दी गई है। इसके ठीक नीचे दो छोटी-छोटी लाइट हैं, जिसमें से एक फ्लैश का काम करती है तो दूसरी टॉर्च के समय जलती है। इसका टॉर्च वाकई में दमदार है और अंधेरे में आपके काफी काम आने वाला है।
फोन के लेफ्ट में एक यूनिक एक्शन बटन है, जिसके चारों ओर भी ऑरेंज कलर की हाउसिंग दी गई है। इस एक्शन बटन को जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है, जैसे कि कैमरा ऑन करना, टॉर्च ऑन करना, कैलकुलेटर खोलना या अन्य कुछ काम।
राइड साइड में वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन मिल जाता है। जिस तरफ से फोन के रियर पैनल पर ग्रिप दी गई है, उसी तरफ, फोन के चारों किनारों पर भी ग्रिपनुमा डिजाइन दी गई है, जिसे यह आसानी से आपके हाथों से छूटता नहीं है। ओवरऑल दिखने में फोन हमें वाकई में बेहतरीन लगा।
मजबूती ने कर दिया फैन
यह सैमसंग का रग्ड फोन है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह न तो गिरने पर टूटेना और ना ही पानी में डूबने पर खराब होगा। दरअसल, फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो कठोर वातावरण में इसकी मजबूती के बारे में बताता है। दरअसल, यह अमेरिकी सेना द्वारा डिजाइन किया गया एक टेस्ट मॉडल है।
इसके अलावा, फोन अगर 1.5 मीटर की ऊंचाई से भी गिर जाए तो भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। इतनी ही नहीं, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ भी आता है यानी 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा लेकिन साफ पानी में। इसके अलावा, फोन धूल, मिट्टी और रेत से भी सुरक्षित है।
आप इसे सैनेटाइजर से भी साफ कर सकते हैं और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अचानक गिरने पर भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, कंपनी ने हिदायत की है कि इस बीच या पूल में यूज न करें।
डिस्प्ले भी बड़ा और मजबूत
फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 1080x2408 यानी फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है और इसमें PLS LCD पैनल मिलता है। फोन में टच सेंसिटिव डिस्प्ले है, जब आप फील्ड पर होते हैं तो बेशक आप हाथ थोड़े धूल में भी होते हैं, यह उस समय भी आपको एक स्मूद टच रिस्पॉन्स देता है।
आप इसे ग्लव्स पहन कर भी चला सकते हैं बशर्ते वो ज्यादा मोटा न हो। आप गीले हाथों से भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं, बस पानी के अंदर इसका टच काम नहीं करेगा, क्योंकि इसमें अंडर वॉटर टच उपलब्ध नहीं है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्सा ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिलता है और 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन का डिस्प्ले सेफउ रहता है।
लंबी बैटरी लाइफ भी
एक और अच्छी बात यह भी है कि फोन एक रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है। इसका फायदा यह है कि अगर इसकी बैटरी पूरी खत्म हो जाए, तो आप तुरंत दूसरी बैटरी लगाकर इसे इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास एक्स्ट्रा बैटरी होनी चाहिए, वरना काम खराब हो जाएगा। इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी मिलती है।
चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है साथ में पोगो पिन भी मिलती है यानी आप इसे 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से भी चार्ज कर सकते हैं और पोगो चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज में इसकी आराम से दो दिन तक चल सकती है।
हालांकि, बैटरी लाइफ आपके यूज करने के तरीके पे भी निर्भर होगा। हैवी यूज करेंगे तो बैटरी जल्दी खत्म होगी। कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज में 85 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम और 38 घंटे का टॉक टाइम मिलेगा। फुल चार्ज कर आप घंटों तक वीडियो देख सकते हैं और इंटरनेट यूज कर सकते हैं। सबसे ऊपर टॉप पर 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी दिया है, जिसके मदद से आप ईयरफोन पर हैड्स फ्री कॉलिंग और म्यूजिक का नजा ले सकते हैं।
कैमरा और रैम भी पावरफुल
कंपनी ने इसे खासतौर से टफ कंडीशन में काम करने के लिए बनाया है। वैसे तो यह फोटोग्राफी फोकस्ड फोन नहीं है फिर भी आप इसे अच्छी खास फोटोग्राफी कर पाएंगे। दरअसल, फोन में केवल एक रियर कैमरा है, जो 50 मेगापिक्सेल लेंस के साथ आता है और यह 10x तक डिजिटल जूम और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।
सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है और इसमें ऑटोफोकस सपोर्ट नहीं है। फ्रंट और रियर, दोनों में से किसी भी लेंस में OIS का सपोर्ट नहीं मिलता है। हां, रियर में आपको फ्लैश मिल जाएगा, जिससे अंधेरे में भी फोटो खींच पाएंगे। फ्रंट और रियर, दोनों कैमरों के साथ ढेर सारे कैमरा मोड मिल जाते हैं, जिसमें फन, पोर्ट्रेट, प्रो, फूड, नाइट, पैनोरामा, स्लो मोशन और हाइपरलैप्स शामिल है।
सैमसंग ने फोन को एक ही कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB बढ़ाया जा सकता है। 240 ग्राम वजनी यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।
कंपनी सैमसंग नॉक्स द्वारा आपके डेटा को सेफ रखने के लिए गैलेक्सी XCover7 को चार ओएस अपग्रेड और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट भी प्रदान करेगी। फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट, 5G, एलटीई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में डोल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्पीकर भी हैं।
इतनी है फोन की कीमत
कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और एंटरप्राइज नाम के दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 27,208 रुपये और एंटरप्राइज वेरिएंट की कीमत 27,530 रुपये है। एंटरप्राइज एडिशन पर कंपनी नॉक्स सुइट का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा, ग्राहकों को स्टैंडर्ड एडिशन पर 1 साल की वारंटी और एंटरप्राइज एडिशन पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
खरीदें या नहीं
Samsung Galaxy XCover7 को खासतौर से ऐसे लोगों के लिया बनाया गया है, जो फील्ड पर काम करते हैं, जहां उन्हे एक रफ एंड टफ फोन की जरूरत होती है। गैलेक्सी XCover7 ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं, जो उनके काम को आसान बना देते हैं। जैसे कि हम बता चुके हैं, फोन अपने मजबूती के लिए जाना जाता है। अगर आप भी ऐसे ही फोन की तलाश में है वो भी 5G सपोर्ट के साथ, तो बेशक इसे खरीदने पर विचार किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।