Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone users now capture high quality professional images via leica lux app

अब iPhone यूजर्स कर सकेंगे प्रोफेशनल फोटोग्राफी, आ गया Leica का धांसू ऐप; फीचर्स कमाल के

अब iPhone यूजर्स भी प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकेंगे। ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि Leica जो अपने जबर्दस्त कैमरे और लेंस के लिए मशहूर है, ने आईफोन यूजर्स के लिए Leica LUX app लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 11:41 AM
share Share

अब iPhone यूजर्स भी प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकेंगे, वो भी केवल एक ऐप की मदद से। ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि Leica जो अपने जबर्दस्त कैमरे और लेंस के लिए दुनियाभर में मशहूर है, ने आईफोन यूजर्स के लिए Leica LUX app लॉन्च किया है, जिससे वे प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी कर सकेंगे। इस ऐप को Leica Camera AG और Fjorden Electra AS ने मिलकर तैयार किया है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आईफोन यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।

अपने हाई क्वालिटी वाले कैमरों और लेंस के लिए मशहूर लीका ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी ऐप और एक्सेसरीज में विशेषज्ञता रखने वाली नॉर्वेजियन स्टार्टअप फजॉर्डन इलेक्ट्रा एएस का अधिग्रहण करके अपने मोबाइल बिजनेस सेगमेंट का विस्तार करने में एक रणनीतिक कदम उठाया है। इस साझेदारी का पहला प्रोडक्ट लीका लक्स ऐप है, जो अब ऐप स्टोर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। क्या है है, चलिए जानते हैं...

Leica LUX App के खास फीचर्स

लीका लुक: लीका लक्स ऐप यूजर्स को अपने iPhone फोटो के साथ आईकॉनिक लीका लुक को रेप्लिकेट करने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि आप वही हाई क्वालिटी और खूबसूरत दिखने वाले रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए लीका कैमरे जाने जाते हैं।

प्रोफेशनल टूल्स: ऐप में कई प्रोफेशनल टूल्स शामिल हैं जो आपको बेहतर फोटो लेने में मदद करते हैं। ये टूल्स आपको अपनी फोटोग्राफी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जैसे कि एक्सपोजर, फोकस और कलर बैलेंस को एडजस्ट करना, ठीक वैसे ही जैसे आप ट्रेडिशनल लीका कैमरे के साथ करते हैं।

यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस: अपने प्रोफेशनल फीचर्स के बावजूद, लीका लक्स ऐप को यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है। भले ही आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर न हों, फिर भी आप ऐप को आसानी से नेविगेट कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए इसके फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

रियल-टाइम फिल्टर: ऐप में रियल-टाइम फिल्टर शामिल हैं जिन्हें आप फोटो लेते समय लागू कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप तस्वीर खींचने से पहले ही देख सकते हैं कि आपकी तस्वीरें अलग-अलग इफेक्ट के साथ कैसी दिखेंगी।

ये भी पढ़ें:लो आ गया Free Netflix वाला सबसे सस्ता प्लान, 70 दिन वैलिडिटी और 105GB डेटा भी

यह नया ऐप मोबाइल फोटोग्राफी बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए लीका की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। शाओमी जैसी कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी और लीट्ज फोन जैसे प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट के साथ, लीका हाई क्वालिटी वाली फोटोग्राफी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लीका लक्स ऐप iPhone यूजर्स के लिए एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत मात्र है, जो अपने फोटोग्राफी कौशल को बेहतर बनाना चाहते हैं। अपने प्रोफेशनल टूल और यूजर-फ्रेंडली डिजाइन के साथ, यह ऐप हमारे स्मार्टफोन पर फोटो कैप्चर करने और एडिट करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। लीका लक्स ऐप आज ही डाउनलोड करें और अपने iPhone से ही लीका फोटोग्राफी की दुनिया को एक्सप्लोर करना शुरू करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें