48MP कैमरे के साथ आ सकता है iPhone SE 4, सामने आई कीमत और लॉन्च डिटेल
Apple फैन्स अब iPhone SE 4 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लॉन्च से पहले, फोन की कीमत, फीचर्स, डिजाइन समेत अन्य डिटेल सामने आई हैं। देखें अपकमिंग आईफोन में क्या हो सकता है खास
Apple फैन्स अब iPhone SE 4 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि iPhone SE 4 के लॉन्च के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसे कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जो हिंट देते हैं कि यह बड़े बदलावों के साथ सबसे कैपेबल किफायती iPhone में से एक होगा। यहां देखें अपकमिंग iPhone SE 4 में क्या होगा खास और कितनी हो सकती है की इसकी कीमत...
डिजाइन
मैकरूमर्स रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 4 के नए डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। इसका डिजाइन लेटेस्ट आईफोन सीरीज से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसमें 6.06-इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल कैमरा के साथ iPhone 14 जैसा दिख सकता है। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। iPhone SE 4 में एक्शन बटन आने की उम्मीद है। हालांकि, लेटेस्ट कवर लीक से हिंट मिलता है कि इसमें एक्शन बटन नहीं होगा।
डिस्प्ले
iPhone SE 4 में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का OLED पैनल मिलने की उम्मीद है। हालांकि, डायनेमिक आइलैंड मिलेगा या नहीं इसे लेकर अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिवाइस में यह फीचर नहीं होगा, बल्कि इसमें iPhone SE जैसा नॉच मिलेगा।
कैमरा और प्रोसेसर
iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सेल सेंसर वाला सिंगल रियर कैमरा मिलने की बात कही जा रही है। सेल्फी के लिए iPhone SE 4 में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 में ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए iPhone 16 में मौजूद A18 चिपसेट मिल सकता है। इसमें iPhone 14 की तरह ही 3279 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
कीमत
मैकरूमर्स के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत 500 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) से कम होने की उम्मीद है। हालांकि, लॉन्च और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। सटीक कीमत जानने के लिए हमें इसके लॉन्च होने का इंतजार करना पड़ेगा।
कब होगा लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone SE 4 को 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक iPhone SE 4 की रिलीज डेट की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है।
(कवर फोटो क्रेडिट-X)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।