खत्म होने वाला है iPhone SE 4 5G का इंतजार, सामने आई लॉन्च डिटेल
ऐप्पल फैन्स अब iPhone SE 4 5G के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सप्लायर्स ने पुष्टि की है कि iPhone SE 4 2025 की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च होगा। क्या होगा खास, डिटेल में जानिए सबकुछ
ऐप्पल फैन्स अब iPhone SE 4 5G के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक इस फोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि यह iPhone 14 जैसी डिजाइन के साथ आएगा और इसके 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। अब एक नई रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि अपकमिंग किफायती iPhone संभवतः मार्च 2025 में लॉन्च होगा। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...
मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4 5G
मैकरूमर्स ने बार्कलेज एनालिस्ट टॉम ओ'मैली के रिसर्च नोट के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ओ'मैली और उनके सहयोगियों ने हाल ही में एशिया में इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर्स और सप्लायर्स से मुलाकात की। अपने रिसर्च नोट में, एनालिस्ट ने बताया कि सप्लायर्स ने पुष्टि की है कि iPhone SE 4 2025 की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च होगा।
रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई है कि iPhone SE 4 में ऐप्पल द्वारा डिजाइन किया गया 5G मॉडेम होगा। यह पिछली रिपोर्ट के अनुरूप है जिसमें उल्लेख किया गया था कि iPhone SE 4 ऐप्पल के इन-हाउस 5G मॉडेम की सुविधा वाला पहला iPhone हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में TSMC नोड पर बेस्ड ऐप्पल का मॉडेम होगा और इसका कोडनेम Centauri होगा।
iPhone SE 4 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)
आईफोन एसई 4 5G अपने पिछले मॉडल iPhone SE 3 की तुलना में काफी अपग्रेड के साथ आएगा, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। चलिए एक नजर डालते हैं iPhone SE 4 5G के कथित स्पेसिफिकेशन्स पर:
अपकमिंग आईफोन में 6.06 इंच में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एलटीपीएस ओएलईडी डिस्प्ले होगा, जो 2532x1170 पिक्सेल, 460 पीपीआई और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा और इसमें सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलेगी। यह ऐप्पल A18 चिपसेट पैक करेगा और 8GB LPDDR5X रैम के साथ आएगा। फोन iOS 18 पर काम करेगा और इसमें ऐप्पल इंटेलिजेंट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का लेंस होगा। फोन 20W यूएसबी पीडी चार्जिंग के साथ आएगा, साथ में 15W Qi2 और मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
इसके अलावा, यह फेसआईडी सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग मिलेगी। फिलहाल iPhone SE 4 5G के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन चूंकि अफवाहें बहुत तेजी से फैल रही हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसका लॉन्च और अधिक जानकारी सामने आएगी।
(फोटो क्रेडिट- मैकरूमर्स)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।