एयरपोर्ट पर सामान गुम होने का टेंशन खत्म, खोए लगैज को ढूंढ निकालेगा iPhone का नया फीचर
ऐप्पल ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए Find My Network में एक नया अपडेट पेश किया है। नए फीचर का नाम है Share Item Location जो यूजर्स को मिसप्लेस्ड और खोई हुई चीजों को ढूंढने और उन्हें वापस पाने में मदद करेगा।
अब एयरपोर्ट पर लगैज ढूंढने का झंझट खत्म। ऐप्पल ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए Find My Network में एक नया अपडेट पेश किया है। नए फीचर का नाम है Share Item Location जो यूजर्स को मिसप्लेस्ड और खोई हुई चीजों को ढूंढने और उन्हें वापस पाने में मदद करेगा। यह फीचर अब यूजर्स को AirTag या Find My Network एक्सेसरी की लोकेशन को एयरलाइन्स जैसे थर्ड पार्टी के साथ शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर फिलहाल iOS 18.2 के पब्लिक बीटा के हिस्से के रूप में उपलब्ध है और जल्द ही iPhone Xs और उसके बाद के वर्जन के लिए एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। चलिए बताते हैं कैसे काम करेगा यह फीचर...
कैसे काम करेगा नया फीचर
यूजर अपने iPhone, iPad या Mac पर फाइंड माई ऐप का उपयोग करके किसी आइटम की लोकेशन शेयर कर सकते हैं। जब वे किसी को लिंक भेजते हैं, तो वह व्यक्ति ईजी-टू-यूज मैप पर आइटम का लोकेशन देख पाएगा। जब भी आइटम हिलेगा, यह मैप अपने आप अपडेट हो जाएगा और दिखाएगा कि इसे आखिरी बार कब अपडेट किया गया था।
जैसे ही यूजर को अपना आइटम फिर से मिल जाएगा, शेयर किया गया लोकेशन उपलब्ध होना बंद हो जाएगा। इसके अलावा, यूजर भी किसी भी समय लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं। शेयर की गई लिंक सात दिनों के बाद खुद काम करना बंद कर देगी।
इस फीचर को यूज करने के लिए, रिसिपिएंट को खुद को प्रमाणित करना होगा, यानी उन्हें अपने ऐप्पल अकाउंट या एयरलाइन से मिले ईमेल के माध्यम से अपनी पहचान को साबित करनी होगी।
15 से ज्यादा एयरलाइन्स यूज करेंगी ये सुविधा
आने वाले महीनों में, दुनियाभर में लाखों यात्रियों को सर्विस देने वाली 15 से ज्यादा एयरलाइन्स खोए हुए या देरी से आए सामान का पता लगाने में मदद के लिए ऐप्पल के "फाइंड माई" फीचर का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगी। इसमें एर लिंगस, एयर कनाडा, ब्रिटिश एयरवेज, डेल्टा एयर लाइन्स जैसी जानी-मानी एयरलाइन्स और कई अन्य शामिल हैं। भविष्य में और भी एयरलाइन्स को इसमें जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, SITA, जो हवाई यात्रा के लिए टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी है, इस लगैज ट्रैकिंग फीचर को WorldTracer में इंटीग्रेट करेगा, यह एक ऐसा सिस्टम है जिसका उपयोग दुनियाभर में 2,800 से अधिक हवाई अड्डों पर 500 से ज्यादा एयरलाइन्स और हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ द्वारा पहले से ही किया जा रहा है। इस इम्प्रूवमेंट का उद्देश्य गलत तरीके से संभाले गए सामान को ट्रैक करना और उसे वापस पाना आसान बनाना है।
क्या है फाइंड माई नेटवर्क?
शेयर आइटम लोकेशन फाइंड माई नाम के नेटवर्क का उपयोग करता है, जो एक अरब से अधिक ऐप्पल डिवाइस से बना है। ये डिवाइस ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करके लोगों को उनके खोए हुए आइटम को आस-पास खोजने में मदद करने के लिए एक साथ काम करते हैं। जब कोई डिवाइस खो जाती है, तो यह नेटवर्क मालिक को एक सामान्य लोकेशन वापस भेज सकता है। इस प्रोसेस में सब कुछ प्राइवेट और सुरक्षित रखा जाता है। ऐप्पल या एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनियों सहित कोई भी अन्य व्यक्ति यह नहीं देख सकता कि डिवाइस कहां है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।