Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo pad 3 tipped to launced with 9510mAh battery and 11.6 inch display

ओप्पो ला रहा सस्ता टैबलेट, 9510mAh बैटरी के साथ मिलेगी 11.6 इंच डिस्प्ले; देखें लॉन्च डेट

OPPO Pad 3: ओप्पो एक किफायती टैबलेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं OPPO Pad 3 की। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने चीन में अपने टॉप-एंड टैबलेट के तौर पर OPPO Pad 3 Pro को लॉन्च किया था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on

OPPO Pad 3: किफायती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ओप्पो एक किफायती टैबलेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं OPPO Pad 3 की। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने चीन में अपने टॉप-एंड टैबलेट के तौर पर OPPO Pad 3 Pro को लॉन्च किया था। इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रो चिपसेट और 16GB तक रैम के साथ उतारा गया था। अब कंपनी इसके किफायती वर्जन यानी OPPO Pad 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग टैब में क्या होगा खास...

OPPO Pad 3 की खासियत

फोनएरेना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओप्पो पैड 3 में 11.6 इंच का 2.8K एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है, जो पिछले मॉडल की तरह ही है, और हम इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, टैबलेट में डाइमेंसिटी 9000 से डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर स्विच करने की उम्मीद है, जो फ्लैगशिप चिप जितना शक्तिशाली नहीं हो सकता है। यहां तक कि आने वाले ओप्पो रेनो 13 प्रो में भी इसी चिप का इस्तेमाल होने की बात कही जा रही है।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh की बैटरी होगी और इसका वजन 533 ग्राम होगा, जो इसे OPPO Pad 2 से 19 ग्राम हल्का बनाएगा और 6.54 एमएम मोटाई की तुलना में सिर्फ 6.29 एमएम मोटा होगा।

हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15, क्वाड स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन फीचर्स के साथ आएगा। इसमें कीबोर्ड और स्टाइलस का भी सपोर्ट मिलेगा। आने वाले दिनों में हमें कैमरा स्पेक्स, रैम और स्टोरेज डिटेल्स जैसी और जानकारी मिल जाएगी।

इस दिन लॉन्च हो सकता है टैबलेट

ओप्पो पैड 3 को इस नवंबर के अंत में चीन में ओप्पो रेनो 13 सीरीज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, और इसकी संभावित लॉन्च डेट 25 नवंबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें