Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 17 air is the thinnest iphone yet check display and camera details

ऐप्पल ला रहा सबसे पतला iPhone, फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सेल का, डिस्प्ले भी बड़ा

Apple की 2025 iPhone लाइनअप अब तक की सबसे रोमांचक आईफोन सीरीज होगी। इसमें iPhone 17 Air भी शामिल होगा, जिसके बारे में कहा जजा रहा सब सबसे स्लिम आईफोन होगा। इसकी डिस्प्ले और कैमरा डिटेल भी सामने आ गई है। अपकमिंग आईफोन में क्या होगा खास, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on

Apple अपने आईफोन लवर्स को एक शानदार सरप्राइस देने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple की 2025 iPhone लाइनअप अब तक की सबसे रोमांचक आईफोन सीरीज होगी, जिसमें इनोवेशन और डिजाइन का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है कि सीरीज का सबसे दिलचस्प मॉडल iPhone 17 Air होगा, जो एक बेहद पतला आईफोन मॉडल होगा। कहा जा रहा है कि स्लिम होने के मामले में यह आईफोन 16 (जिसकी मोटाई 6.9 एमएम) को भी पीछे छोड़ देगा।

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि iPhone 17 Air के स्लिम प्रोफाइल के बारे में पहले भी की रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं, जिसमें अलग-अलग बातें कहीं गई थीं। किसी रिपोर्ट में सुझाव दिया कि यह उल्लेखनीय रूप से पतला होगा, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि बैटरी की कमी के कारण यह शुरुआती उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकता है।

iPhone 17 Air डिजाइन में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगा

हालांकि, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने यह स्पष्ट किया है कि यह डिवाइस मौजूदा iPhone 16 Pro की तुलना में लगभग 2 एमएम पतला होगा। बता दें कि iPhone 16 Pro की मोटाई 8.25 एमएम है, यानी iPhone 17 Air की मोटाई 6.25 एमएम हो सकती है, जो संभवतः iPhone 6 को पीछे छोड़ देगा, जो वर्तमान में 6.9 एमएम के साथ ऐप्पल के सबसे पतले आईफोन का खिताब रखता है।

ये भी पढ़ें:₹8000 कम में लें 200MP कैमरे वाला शाओमी फोन, नया मॉडल आने से पहले हुआ सस्ता

रिपोर्ट के अनुसार, मोटाई में यह कमी ऐप्पल के कस्टम-डिजाइन किए गए 5G मॉडेम चिप की वजह से संभव हुई है, जो पिछले वर्जन की तुलना में छोटी और ज्यादा इंटीग्रेट है। चिप के आर्किटेक्चर को रिफाइन करके और अंदर के कंपोनेंट्स को ऑप्टिमाइज करके, ऐप्पल डिवाइस के अंदर काफी स्पेस बनाने में कामयाब रहा है।

आईफोन 17 एयर में मिलेगा 6.6 इंच डिस्प्ले

अपने स्लिम फॉर्म फैक्टर के अलावा, iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा, जो iPhone 17 Pro के 6.3 इंच और iPhone 17 Pro Max के 6.9 इंच स्क्रीन के बीच के अंतर को पूरी तरह से भर देगा। यह नया साइज उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो Pro Max के भारीपन के बिना बड़ी स्क्रीन तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:इस iPhone डील ने मचाई धूम, अमेजन दे रहा तगड़ा डिस्काउंट, हो रही हजारों की बचत

फ्रंट में मिलेगा 24 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर

iPhone 17 Air में डिस्प्ले तकनीक, परफॉर्मेंस और कैमरा में महत्वपूर्ण अपग्रेड दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली प्रोमोशन तकनीक, अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर और फ्रंट कैमरा रिजोल्यूशन में 12 मेगापिक्सेल से 24 मेगापिक्सेल तक सुधार होने की संभावना है।

सैमसंग भी ला रहा अपना पहला स्लिल फ्लैगशिप फोन

इस बीच, सैमसंग द्वारा अपना पहला स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की भी उम्मीद है, जिसमें स्लीकर डिजाइन और एडवांस्ड कैमरा क्षमताएं होंगी। स्लिम मॉडल में 200 मेगापिक्सेल Isocell HP5 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड और 3.5x टेलीफोटो के लिए दो 50 मेगापिक्सेल Isocell JN5 सेंसर और पतले कैमरा असेंबली और बेहतर ऑप्टिकल परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग की नई ALoP लेंस तकनीक शामिल होने की अफवाह है। गैलेक्सी S25 सीरीज जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली है, स्लिम मॉडल संभावित रूप से बाद में आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें