Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi note 13 pro plus 5g gets massive rs 8000 price cut at amazon

₹8000 कम में लें 200MP कैमरे वाला शाओमी फोन, नया मॉडल आने से पहले हुआ सस्ता

Redmi Note 14 series अगले हफ्ते 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। लेकिन नया मॉडल आने से पहले बाजार में पहले से मौजूद 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन ऑफर के बाद 8,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

Redmi Note 14 series अगले हफ्ते 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। नई लाइनअप में स्टैंडर्ड रेडमी नोट 14, नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो+ 5G स्मार्टफोन मॉडल शामिल होंगे। दिलचस्प बात यह है कि नई सीरीज के लॉन्च से पहले, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूदा लाइनअप का Redmi Note 13 Pro + 5G स्मार्टफोन मॉडल कीमत में भारी कटौती के साथ मिल रहा है, जिससे यह किफायती हो गया है। कहां और कितना सस्ता मिल रहा यह फोन, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

लॉन्च प्राइस से 8000 रुपये कम में मिल रहा फोन

इस समय Amazon पर फोन का बेस यानी 8GB+256GB वेरिएंट 27,998 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 4,001 रुपये कम में। लेकिन ऑफर यहां खत्म नहीं होता है। फोन पर तगड़ा बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

redmi note 13 pro plus 5g massive price cut

दरअसल, इच्छुक खरीदार किसी बैंक कार्ड से खरीदी कर 4,000 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी शुरुआती कीमत 24,998 रुपये से कम हो सकती है। यानी फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर, दोनों का पूरा लाभ ले लिया जाए, तो फोन को लॉन्च प्राइस से पूरे 8,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन - फ्यूजन ब्लैक, पर्पल, व्हाइट और ब्लू में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹999 में तीन महीने चलाएं ब्रॉडबैंड, तेज स्पीड के साथ 3600GB डेटा, फ्री कॉल्स भी

Redmi Note 13 Pro Plus 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन (1220x2712 पिक्सेल), 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए परफेक्ट है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है, जो रोजमर्रा के कामों के साथ मल्टीटास्किंग को संभालने के लिए पर्याप्त है। यह 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिससे उपयोगकर्ता बहुत सारे ऐप, फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में एक प्रभावशाली 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। इसमें वाई-फाई 6, एनएफसी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन सिर्फ 205 ग्राम वजनी है और यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें