जल्द शुरू हो सकता है iPhone 17 Air का प्रोडक्शन, स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा यह मॉडल, ये होगा खास
Apple कथित तौर पर अपनी iPhone लाइनअप में एक नया मॉडल, iPhone 17 Air पेश करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि 17 एयर ने Foxconn में न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) स्टेज में प्रवेश कर लिया है। जो इस को दर्शाता है कि फोन का प्रोडक्शन जल्द शुरू होने वाला है।
Apple कथित तौर पर अपनी iPhone लाइनअप में एक नया मॉडल, iPhone 17 Air पेश करने की तैयारी कर रहा है, कहा जा रहा है कि इसे मौजूदा प्लस मॉडल के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जा रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। डिजिटाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सप्लाई चेन के सूत्रों के हवाले से बताया कि, आईफोन 17 एयर ने Foxconn में न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) स्टेज में प्रवेश कर लिया है। आईफोन 17 एयर का NPI स्टेज में प्रवेश इस बात को दर्शाता है कि फोन का प्रोडक्शन जल्द शुरू होने वाला है।
क्या होती है एनपीआई स्टेज?
दरअसल, न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (एनपीआई) एक महत्वपूर्ण स्टेज है जो प्रोडक्ट को कॉन्सैप्ट से बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में बदलता है, जिसकी शुरुआत डिजाइन वेलिडेशन, प्रोटोटाइप टेस्टिंग और सप्लायर्स क्वालिफिकेशन से होती है। इस प्रोसेस में मैन्युफैक्चरिंग की तरीकों को डेवलप करना, असेंबली और क्वालिटी कंट्रोल की टेस्टिंग करने के लिए पायलट प्रोडक्शन को रन करना और फुल-स्केल मैन्युफैक्चरिंग के लिए सप्लाई चैन के साथ लॉजिस्टिक को अलाइन करना भी शामिल है। इस स्टेज में मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं और लागत संबंधी विचारों के साथ छोटे डिजाइन एडजस्टमेंट हो सकते हैं।
अगले साल स्टैंडर्ड iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार, iPhone 17 Air ऐप्पल के स्मार्टफोन लाइनअप में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। जैसे-जैसे यह NPI स्टेज से आगे बढ़ता है, प्लस मॉडल को रिप्लेस करने की इसकी क्षमता ऐप्पल की अपनी प्रोडक्ट लाइनअप को नया बनाने और सुव्यवस्थित करने के प्रयासों को दर्शाती है।
iPhone 17 Air डिजाइन
हालांकि, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने यह स्पष्ट किया है कि यह डिवाइस मौजूदा iPhone 16 Pro की तुलना में लगभग 2 एमएम पतला होगा। बता दें कि iPhone 16 Pro की मोटाई 8.25 एमएम है, यानी आईफोन 17 एयर की मोटाई 6.25 एमएम हो सकती है, जो संभवतः iPhone 6 को पीछे छोड़ देगा, जो वर्तमान में 6.9 एमएम के साथ ऐप्पल के सबसे पतले आईफोन का खिताब रखता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मोटाई में यह कमी ऐप्पल के कस्टम-डिजाइन किए गए 5G मॉडेम चिप की वजह से संभव हुई है, जो पिछले वर्जन की तुलना में छोटी और ज्यादा इंटीग्रेटेड है। चिप के आर्किटेक्चर को रिफाइन करके और अंदर के कंपोनेंट्स को ऑप्टिमाइज करके, ऐप्पल डिवाइस के अंदर काफी स्पेस बनाने में कामयाब रहा है।
आईफोन 17 एयर का डिस्प्ले
अपने स्लिम फॉर्म फैक्टर के अलावा, आईफोन 17 एयर में 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा, जो आईफोन 17 प्रो के 6.3 इंच और आईफोन 17 प्रो मैक्स के 6.9 इंच स्क्रीन के बीच के अंतर को भर देगा। यह नया साइज उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो बड़ी स्क्रीन तलाश कर रहे हैं।
आईफोन 17 एयर कैमरा डिटेल
आईफोन 17 एयर में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और कैमरे के मामले में महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली प्रोमोशन तकनीक, सिंगल 48 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और फ्रंट में भी बड़ा कैमरा मिलने की संभावना है।
(कवर फोटो क्रेडिट-macrumors)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।