दुनिया की पहली डिस्प्ले वाली स्मार्ट रिंग, गहरे पानी में भी चलेगी, मिलेगी 20 दिन तक की बैटरी लाइफ
Rogbid सबसे यूनिक रिंग लेकर आया है। ब्रांड ने ग्लोबली अपनी Rogbid SR08 Ultra नाम से एक नई स्मार्ट रिंग लॉन्च की है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह डिस्प्ले वाली दुनिया का पहली स्मार्ट रिंग है। इस डिस्प्ले पर यूजर कई महत्वपूर्ण जानकारियां देख सकते हैं।
वैसे को बाजार में कई ब्रांड अपने स्मार्ट रिंग बाजार में ला चुके हैं लेकिन Rogbid सबसे यूनिक रिंग लेकर आया है। ब्रांड ने ग्लोबली अपनी Rogbid SR08 Ultra नाम से एक नई स्मार्ट रिंग लॉन्च की है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह डिस्प्ले वाली दुनिया का पहली स्मार्ट रिंग है। इस डिस्प्ले पर यूजर कई महत्वपूर्ण जानकारियां देख सकते हैं। यह वॉच न केवल दिखने में खूबसूरत है बल्कि इसे कई अलग-अलग साइज में खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 20 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस यूनिक स्मार्ट रिंग के बारे में सबकुछ...
Rogbid SR08 Ultra की खासियत
रोगबिड SR088 अल्ट्रा में टाइटेनियम अलॉय केसिंग है और काफी मजबूत है। यह 5 एटीएम वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी इसे कुछ नहीं होगा। रिंग की चौड़ाई 8.0 एमएम और मोटाई 2.5 एमएम है, और इसका वजन केवल 4 ग्राम है।
इसमें टच-सेंसिटिव OLED डिस्प्ले
यह दुनिया की पहली स्मार्ट रिंग है, जो डिस्प्ले के साथ आती है। दरअसल, इसमें टच-सेंसिटिव इंटरफेस के साथ बिल्ट-इन OLED डिस्प्ले। डिस्प्ले पर टैप करने से समय, स्टेप काउंट, हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन और स्लीप ट्रैकिंग की जानकारी मिलती है। यह यूजर की ढेर सारे एक्टिविटी को ट्रैक करती है, जिसमें स्टेप्स, एक्टिविटी टाइम, चलने की दूरी, कैलोरी बर्न और वर्कआउट डेटा शामिल है।
केस के साथ कुल 20 दिनों की बैटरी लाइफ
SR08 अल्ट्रा का GPS ट्रैकिंग फंक्शन एक्सरसाइज के रूट्स को रिकॉर्ड करता है। यह एक डेडिकेटेड ऐप के माध्यम से आईओएस और एंड्रॉयड फोन के साथ कम्पैटिबल है। ऐप की मदद से यूजर अपने फोन पर टैक देख सकता है और उसे एनालाइज कर सकता है। यूजर ने केवल हेल्थ डेटा को ट्रैक कर सकते हैं बल्कि गोल सेट कर सकते हैं, और ऐप के माध्यम से एक्टिव रहने के लिए रीमाइंडर प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि रिंग 3 से 5 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, जबकि केस के साथ इसमें कुल 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
कीमत, साइज और कलर ऑप्शन की डिटेल
रॉगबिड SR08 अल्ट्रा स्मार्ट रिंग कई साइज में आती है, खासतौर से 7, 8, 9, 10, 11 और 12, जो स्टैंडर्ड यूएस रिंग साइज हैं। इसकी कीमत $89.99 (करीब 7,600 रुपये) की कीमत है और इसे गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। यह लिमिटेड-एडिशन वाले न्यू ईयर गिफ्ट बॉक्स में आती है और इसे ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी और क्वालिटी संबंधी समस्याओं के लिए फ्री रिप्लेसमेंट भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।