Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 vs Pixel 9 flagship smartphone comparison check which one is best for you price have 99 rupees difference

iPhone 16 vs Pixel 9: जानें दोनों फ्लैगशिप फोन में किसका पलड़ा भारी, कीमत में 99 रुपए का अंतर

iPhone 16 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, इससे कुछ समय पहले ही गूगल का फ्लैगशिप फोन पिक्सेल 9 लॉन्च हुआ था। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं की आपको कौनसा फोन लेना चाहिए तो यहां आपको इस परेशानी का हल मिल सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 06:08 AM
share Share

iPhone 16 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस फोन में A18 Bionic चिप दिया गया है, AI powered OS के साथ आता है। यह नया फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी S24, वनप्लस 12 और Pixel 9 जैसे फोन को टक्कर देगा। लेकिन यहां, हम iPhone 16 की तुलना हाल ही में लॉन्च हुए Pixel फोन से करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि iPhone और Pixel में कौनसा फोन किस मामले में बेस्ट है:

iPhone 16 vs Pixel 9: भारत में कीमत

iPhone 16 के 128GB मॉडल को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है तो वहीं Pixel 9 के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। Pixel 9 स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यानी की दोनों के बेस वैरिएंट की कीमत में सिर्फ 99 रुपये का अंतर है।

iPhone 16 vs Pixel 9: डिस्प्ले

iPhone 16 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,000nits की है। स्क्रीन एक सिरेमिक शील्ड के साथ सुरक्षित है। इसमें पिछले वर्जन की तरह ही पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। iPhone 16 में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

Pixel 9 की बात करें तो 6.3 इंच OLED स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 2424 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन है। Google ने 120Hz का वैरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया है, लेकिन iPhone 16 के समान LTPO इसमें तकनीक नहीं है। Pixel 9 में खरोंच से सुरक्षा के लिए टॉप-एंड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर ग्लास के साथ 24-बिट डिस्प्ले है।

ये भी पढ़े:खुशखबरी: ₹2500 सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

 

iPhone 16 vs Pixel 9: चिपसेट, सॉफ्टवेयर, स्पीकर

Pixel 9 को Tensor G4 चिपसेट पावर देता है। डिवाइस में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और IP68 रेटिंग मिली हुई है। इसमें 7 साल का एंड्रॉयड ओएस और सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसका बेस वैरिएंट 12GB रैम के साथ आता है।

iPhone 16 Apple के लेटेस्ट 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। यह ऐप्पल इंटेलिजेंस, एआई-फीचर्स को समर्थन करता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं। यह आउट ऑफ द बॉक्स लेटेस्ट iOS 18 पर चलता है।

 

iPhone 16 vs Pixel 9: कैमरा

iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है जो 2x इन-सेंसर ज़ूम और f/1.6 अपर्चर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा क्लोज़-अप शॉट्स के लिए मैक्रो फोटोग्राफी को एनेबल बनाता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है। नया कैमरा सिस्टम वीडियो और फोटो कैप्चर का भी सपोर्ट करता है। फास्ट फोटोग्राफी के लिए नए आईफोन में एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है।

Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी 50-मेगापिक्सल वाइड और 48-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए Pixel 9 में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

 

iPhone 16 vs Pixel 9: बैटरी

हुड के तहत, Pixel 9 में 45W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। Apple ने बैटरी साइज का खुलासा नहीं किया है लेकिन दावा किया जा रहा है कि लोगों को पिछले वर्जन की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।

 

ये भी पढ़े:ये हैं Jio के ₹250 से कम के 5 प्लान्स, 28 दिन तक नहीं कटेगा फोन, डेटा-कॉल्स सब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख