Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 Pro may get huge camera module with bigges camera sensors for better photography

iPhone 16 Pro में मिलेगा पहले से बड़ा कैमरा; क्या DSLR को मिलने वाली है टक्कर?

ऐपल की ओर से iPhone 16 लाइनअप अगली तिमाही में सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इससे पहले ही डिवाइस से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। अब iPhone 16 Pro में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिए जाने के संकेत मिले हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 31 May 2024 07:35 PM
share Share

ऐपल इस साल की तीसरी तिमाही में अपना iPhone 16 लाइनअप पेश करेगा और इससे जुड़े नए संकेत मिले हैं। अब पता चला है कि iPhone 16 Pro में पहले के मुकाबले बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इस लीक को लेकर माना जा रहा है कि इस साल पहले से बड़े कैमरा सेंसर्स आईफोन का हिस्सा बनेंगे, जिसका सीधा असर बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के तौर पर देखने को मिलेगा।

टिप्सटर MajinBu ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर iPhone 16 Pro के केस की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस केस में बड़ा कैमरा कटआउट दिख रहा है। टिप्सटर ने अपने पोस्ट में लिखा, "iPhone 16 Pro केस में कैमरा मॉड्यूल बहुत बड़ा है।" इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 16 Pro में पहले के मुकाबले बड़े कैमरा सेंसर्स मिलने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एंड्रॉयड फोन वाले करते रह जाएंगे इंतजार, iPhone में आ रहे ये 7 नए इमोजी

ऐसा हो सकता है iPhone 16 Pro का कैमरा

एक्सपर्ट्स की मानें तो नए पावरफुल iPhone में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है, जो 12MP लेंस के मुकाबले चार गुना बेहतर रेजॉल्यूशन ऑफर करेगा। इस तरह फोटोज में ज्यादा डीटेल्स कैप्चर किए जा सकते हैं। साथ ही नए आईफोन की जूम क्षमता में भी सुधार होने जा रहा है। अन्य अपग्रेड्स की बात करें तो बेहतर अल्ट्रा-वाइड लेंस और नया टेलीफोटो सेंसर कैमरा में मिल सकता है।

नए अपडेट को लेकर आ रहीं पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी लेंस के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकते हैं। कंपनी स्टिल फोटोग्राफी के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग में अपग्रेड्स पर भी फोकस करती है और इस साल भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹7999 में 32MP सेल्फी और 50MP मेन कैमरा वाला फोन

डिस्प्ले साइज में भी हो सकता है बदलाव

ऐपल अपने iPhone 16 लाइनअप के डिस्प्ले साइज में भी बदलाव कर सकता है। लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro का डिस्प्ले साइज पिछले मॉडल के मुकाबले 0.2 इंच बढ़ सकता है। इस तरह स्क्रीन का साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो जाएगा। इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में बड़ा 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल सकता है।

दोनों डिस्प्ले 1600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकते हैं और HDR कंटेंट देखते वक्त यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें