एंड्रॉयड फोन वाले करते रह जाएंगे इंतजार, iPhone में आ रहे ये 7 नए इमोजी
ऐपल की ओर से अगले महीने iOS 18 रिलीज किया जा सकता है और इससे जुड़ी जानकारी लगातार सामने आ रही है। संकेत मिले हैं कि इस अपडेट के साथ iOS यूजर्स को 7 नए इमोजी भी चैटिंग के लिए मिलने लगेंगे।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के डिवाइसेज से जुड़ी सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें लंबे वक्त तक लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहते हैं। इसके अलावा ऐपल अपने iPhones को नए फीचर्स का फायदा भी देता रहता है। यूजर्स की मांग और जरूरत के हिसाब से लगातार नए इमोजी शामिल किए जाते हैं, जिससे चैटिंग और भी मजेदार हो जाए। संकेत मिले हैं कि iPhone यूजर्स को 7 नए इमोजी मिलने जा रहे हैं।
किसी भी नए इमोजी को यूनिकोड कंसोर्टियम की ओर से अप्रूव किया जाता है और उसके बाद ही वह ऐप्स या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स का हिस्सा बनता है। ऐपल यूनिकोड कंसोर्टियम की ओर से नया इमोजी बैच अप्रूव होते ही उन्हें रोलआउट करने की प्रक्रिया फटाफट शुरू कर देता है। यही वजह है कि जहां एंड्रॉयड यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा, iPhone में पहले ही 7 नए इमोजी मिलने लगेंगे।
यूजर्स को मिलेंगे ये 7 नए इमोजी
सामने आया है कि iOS 18 अपडेट के साथ iPhone में 7 नए इमोजी मिलने लगेंगे, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- थके हुए चेहरे वाला इमोजी (Face with bags under eyes): थकान और नींद की कमी को दिखाने के लिए।
- अंगुली के निशान वाला इमोजी (Fingerprint): पहचान और सुरक्षा को दिखाने के लिए।
- बिना पत्तों वाला पेड़ इमोजी (Leafless tree): मौसम, जलवायु परिवर्तन या सर्दियों को दिखाने के लिए।
- जड़ वाली सब्जी इमोजी (Root vegetable): गाजर, मूली, शलजम आदि जैसी सब्जियों के लिए।
- वीणा इमोजी (Harp): संगीत और कला को दिखाने के लिए।
- फावड़ा इमोजी (Shovel): बागवानी, निर्माण या खुदाई का संकेत देने के लिए।
- धब्बे का इमोजी (Splatter): रंग, पेंट या गंदगी को दिखाने के लिए।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन नए इमोजी को ऐपल iOS 18 अपडेट के साथ अगले महीने जून में रोलआउट कर सकता है। iOS 18 अपडेट से जुड़ी नई जानकारी वर्ल्ड डिवेलर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) में मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।