ब्लैक में बेचा जा रहा है iPhone 16 Pro Max, MRP से 10 हजार रुपए ज्यादा महंगा बेच रहे दुकानदार
अब iPhone 16 सीरीज को लेकर के चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि अब भारत में लोग आईफोन ब्लैक में खरीदने तक को भी तैयार हो गए हैं। iPhone 16 Pro सीरीज पर दुकानदार MRP से लगभग 10,000 रुपये तक ज्यादा मांग रहे हैं।
भारत में iPhone को लेकर कितनी दीवानगी है इस बात का अंदाज़ा iPhone स्टोर पर लगी लाइनों से लग गया है। अब iPhone 16 सीरीज को लेकर के चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि अब भारत में लोग आईफोन ब्लैक में खरीदने तक को भी तैयार हो गए हैं। iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हुए लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन iPhone 16 Pro Max को खरीदना अभी भी मुश्किल है। इस फोन को खरीदने के लिए दुकानदार MRP से लगभग 10,000 रुपये तक ज्यादा मांग रहे हैं।
इस वजह से iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 10 हजार रुपये तक ज्यादा में बेच रहे दुकानदार
HT की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति देश के कई शहरों में है, जिनमें मुंबई और नई दिल्ली जैसे टियर-1 शहरों के साथ-साथ जयपुर जैसे अन्य शहर भी शामिल हैं। HT ने स्थिति की जांच के लिए देश भर के कई रिटेल स्टोर से कांटेक्ट किया। जयपुर स्थित एक लोकप्रिय रिटेलर ने खुलासा किया कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का स्टॉक कम है, जिससे सेल शुरू होने के लगभग एक महीने बाद कीमतें बढ़ गईं है।
दुकानदार ने खुलासा किया कि भारत में आईफोन 16 प्रो मैक्स एमआरपी से कम से कम 10,000 रुपये अधिक पर बेचा जा रहा है। नए डेजर्ट टाइटेनियम कलर की सबसे ज्यादा मांग है। iPhone 16 Pro Max का 256GB वैरिएंट जिसकी रिटेल कीमत ₹1,44,900 है वो इस साल सबसे पॉपुलर मॉडल है। जब एचटी ने नई दिल्ली स्थित रिटेलर से बात की तो उन्होंने भी यही जानकारी दी।
iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
iPhone 16 Pro Max मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। फोन में नया A18 प्रो बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें दूसरी पीढ़ी का 3nm डिजाइन इस्तेमाल किया गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है जो A17 Pro से फास्ट और कुशल है। फोन Apple Intelligence बेस्ड iOS 18 पर काम करते हैं। iOS 18 के अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें, Homescreen personalisation, Revamped Control Centre, Additions to Messages app, Call recording, Passwords app और Game Mode है।
iPhone 16 Pro Max में F/1.78 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी फ्यूजन कैमरा, 12MP 5x टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए, आपको दोनों प्रो मॉडल पर 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आपको प्रो सीरीज फोन में नया कैमरा कंट्रोल भी मिलेगा। फोन MagSafe और Qi wireless charging टेक्नोलॉजी से लैस हैं। डिवाइस 30W या उससे अधिक के एडॉप्टर के साथ 25W तक की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा इनमें 33 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।