Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 Pro Max may get 48MP primary and ultra wide camera upgrades here are the details

iPhone 16 Pro Max में मिलेगा गजब का कैमरा अपग्रेड, आइए बताएं कि क्या बदलेगा

ऐपल इस साल की दूसरी छमाही में नया iPhone 16 लाइनअप लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के सबसे पावरफुल मॉडल iPhone 16 Pro Max है, जिसे ढेरों कैमरा अपग्रेड्स के साथ पेश किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 22 May 2024 07:55 PM
share Share

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस साल की दूसरी छमाही में iPhone 16 लाइनअप लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक कई अपग्रेड्स मिलेंगे। अब नए लीक्स में iPhone 16 सीरीज के सबसे पावरफुल मॉडल iPhone 16 Pro Max से जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं। इनमें पता चला है कि नए डिवाइस में 48MP प्राइमरी और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिल सकता है।

ऐपल का फोकस लगातार यूजर्स को सबसे बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देने पर रहता है और हर साल कई बदलाव या कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर इमेज और वीडियो क्वॉलिटी में कई सुधार देखने को मिलेंगे और अब इनसे जुड़ी जानकारी भी लीक हुई है। iPhone 16 Pro Max को मिलने वाले सेंसर अपग्रेड्स के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें:पहले ही लीक हो गई iPhone 16 की फोटो, आपको कैसा लगा नया कैमरा डिजाइन?

ऐसा होगा iPhone 16 Pro Max का नया कैमरा

लीक्स और अफवाहों की मानें तो लेटेस्ट iPhone लाइनअप में कई कैमरा अपग्रेड्स दिए जा सकते हैं और इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

- 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा: यह iPhone 15 Pro Max के मौजूदा 12 मेगापिक्सल सेंसर के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा। इससे फोटोज में बेहतरीन डीटेल्स कैप्चर किए जा सकेंगे और लो-लाइट में भी बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।

- बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा: अल्ट्रा-वाइड कैमरा में भी अपग्रेड होगा, जिससे बड़े फ्रेम में ढेर सारे सब्जेक्ट कैप्चर किए जा सकेंगे। लीक्स की मानें तो यह सेंसर भी 48MP का हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें:सस्ते में iPhone 15 Pro जैसा फोन, फीचर्स जबरदस्त और कीमत कर देगी खुश

इन फीचर्स के साथ भी बेहतर हो सकता है कैमरा

- 5x टेलीफोटो कैमरा: मौजूदा iPhone 15 Pro Max की तरह ही बेहतर जूम क्षमता के लिए यह अपग्रेड काम आएगा और जूम करने पर इमेज क्वॉलिटी प्रभावित नहीं होगी।

- LIDAR स्कैनर: यह बेहतर AR एक्सपीरियंस और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए काम आता है और मौजूदा प्रीमियम आईफोन मॉडल्स में भी मिल रहा है।

- सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS): यह सभी कैमर सेंसर्स में मिल सकता है, और इसकी मदद से कम रोशनी या फिर लो-लाइट कंडीशंस में भी बेहतर फोटो और वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें