गजब! 12 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone 16 Plus, सेल में लिमिटेड टाइम डील
ऐपल के फ्लैगशिप लाइनअप का बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन iPhone 16 Plus ग्राहकों को पहली बार 12 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे Flipkart सेल के दौरान डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप में यूजर्स को ढेरों नए अपग्रेड्स दिए गए हैं। नए कैमरा लेआउट और डिजाइन के अलावा फोन्स में डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन शामिल किया गया है और ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी रोलआउट किए जा रहे हैं। ऐसे में iPhone 16 सीरीज पर डिस्काउंट मिले तो क्या कहने। ग्राहकों को लॉन्च के बाद पहली बार iPhone 16 Plus पर पूरे 12 हजार रुपये की छूट मिल रही है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Monumental Sale चल रही है, जिसमें ग्राहक ढेरों डिवाइसेज सस्ते में खरीद सकते हैं। इस सेल के दौरान iPhone 16 Plus को भारत में लॉन्च प्राइस के मुकाबले 10 हजार रुपये कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। साथ ही इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक कुल 12 हजार रुपये सस्ते में इसे ऑर्डर कर सकते हैं। फोन पर बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया गया है।
iPhone 16 Plus पर पाएं खास डिस्काउंट
भारतीय मार्केट में iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन यह डिवाइस अब Flipkart पर सेल के चलते 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह फोन खरीदते वक्त अगर ग्राहक UPI की मदद से भुगतान करते हैं या फिर HDFC Bank Credit Cards के जरिए भुगतान करना चाहते हैं तो उन्हें 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।
इतना ही नहीं, अगर ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अधिकतम 42,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। बता दें, चुनिंदा मॉडल्स पर 4000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। iPhone 15 Plus पांच कलर ऑप्शंस- ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और वाइट में उपलब्ध है।
ऐसे हैं iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए A18 6-Core प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में बैक पैनल पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में 48MP प्राइमरी और 12MP सेकंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 12MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन ऐपल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है और डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।