Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone SE 4 may launch in April with premium features Here are the details

अच्छी खबर! अप्रैल में लॉन्च हो सकता है सस्ता iPhone SE 4, ऐसे होंगे फीचर्स

ऐपल की ओर से इस साल नया अफॉर्डेबल मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को iPhone SE 4 या फिर iPhone 16e नाम से मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल साल 2025 में अपना नया अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल iPhone SE 4 या फिर iPhone 16e नाम से पेश कर सकता है। कंपनी ने इससे पहले साल 2022 में iPhone SE 3 लॉन्च किया था और अब इसके सक्सेसर के तौर पर नया डिवाइस पेश होगा। संकेत मिले हैं कि यह डिवाइस मार्च तक तैयार हो सकता है और इसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में ऐपल सोर्स मार्क गर्मन ने जानकारी दी है।

मार्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर नई रिपोर्ट में बताया है कि iPhone SE 4 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सब सही रहता है तो ऐपल अपनी पहले से निर्धारित टाइमलाइन पर लेटेस्ट अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल पेश कर सकेगा। इस डिवाइस को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आया है कि इस आईफोन को iOS 18.4 अपडेट से पहले पेश किया जाएगा और ऐसे में यह डिवाइस iOS 18.3 के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:नए साल की सबसे बड़ी डील! iPhone 16 पर ₹11 हजार रुपये की छूट, गजब ऑफर

इस नाम के साथ आ सकता है iPhone SE 4

पिछले लीक्स और अफवाहों की मानें तो ऐपल अपने नए अफॉर्डेबल मॉडल को iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16e नाम से पेश कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर पर iPhone SE 4 को मार्केट का हिस्सा बनाए। इस तरह पिछले अफॉर्डेबल डिवाइसेज के मुकाबले नए SE वेरियंट को कई अपग्रेड्स और बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं।

ऐसे हो सकते हैं iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशंस

लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए डिवाइस में नॉच वाला iPhone 8 से इंस्पायर्ड डिजाइन मिलेगा। हालांकि iPhone 16 सीरीज का टोन डाउन वर्जन होने के चलते इसमें मॉडर्न लुक भी मिलेगा। इस डिवाइस में 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो पिछले SE मॉडल में मिले 4.7 इंच LCD डिस्प्ले के मुकाबले बड़ा होगा। साथ ही यह डिवाइस हाई-एंड आईफोन्स वाला फील देगा और Face ID सपोर्ट ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone SE 4 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 48MP मेन रियर कैमरा, डिटेल

सामने आया है कि iPhone SE 4 या फिर iPhone 16e में पावरफुल A18 चिपसेट मिल सकता है और यह iPhone 16 जैसी परफॉर्मेंस क्षमता ऑफर करेगा। साथ ही इसमें ज्यादा रैम के साथ लेटेस्ट Apple Intelligence (AI) फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा और खास AI फीचर्स यूज किए जा सकेंगे। संकेत मिले हैं कि नए आईफोन में iPhone 16 जैसा कैमरा मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें