Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 launch date leaked in an event poster other airpods 4 models may also launch

लीक हो गई iPhone 16 की लॉन्च डेट, नए पोस्टर से सामने आ गई सारी जानकारी

टेक कंपनी ऐपल अगले महीने अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकता है और इसकी लॉन्च डेट से जुड़े संकेत मिले हैं। एक लीक्स पोस्टर से पता चला है कि नए डिवाइसेज को 10 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 12:59 AM
share Share

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल का लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं। ऐपल ने फिलहाल किसी लॉन्च इवेंट की जानकारी नहीं दी है और इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। अब एक पोस्टर लीक हुआ है, जिससे iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है।

टिप्सटर Majin Bu की ओर से iPhone 16 लॉन्च इवेंट का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर से संकेत मिले हैं कि ऐपल नए आईफोन्स और बाकी हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को ऐपल पार्क में 10 सितंबर को सुबह 10 बजे होने वाले इवेंट में पेश करेगा। शेयर किए गए इस पोस्टर में 'Ready. Set. Capture' लिखा हुआ है और इसके अलावा नीचे इनवाइट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:35,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर iPhone खरीदने का मौका, धांसू एक्सचेंज ऑफर

पहले भी सामने आ चुकी है लॉन्च डेट

ऐसा पहली बार नहीं है, जब 10 सितंबर की लॉन्च डेट से जुड़े संकेत मिले हैं। इसके पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में Mark Gurman ने अपने Power On न्यूजलेटर में सुझाव दिए थे कि ऐपल पिछले साल की तरह ही इस बार भी सितंबर में ही नए डिवाइसेज पेश कर सकता है। याद दिला दें, पिछले साल भी 10 सितंबर को ही iPhone 15 लाइनअप लॉन्च किया गया था।

AI फीचर्स का करना होगा इंतजार

Gurman ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिए हैं कि सितंबर में होने वाले लॉन्च तक कई AI (ऐपल इंटिलिजेंस) फीचर्स तैयार नहीं होंगे। ऐसे में संभव है कि इन फीचर्स को अक्टूबर महीने में iOS 18.1 के साथ डिवाइसेज का हिस्सा बनाए। हालांकि, अब तक ऐपल लेटेस्ट फीचर्स को iPhone लॉन्च का हिस्सा बनाता रहा है, ऐसे में बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:Apple iPhone में मिलेगा Samsung का कैमरा, क्या आपको पता चली अंदर की बात?

AirPods 4 भी हो सकते हैं लॉन्च

सामने आया है कि ऐपल अगले महीने लॉन्च होने वाले iPhones के साथ कंपनी अन्य वियरेब्स भी पेश कर सकती है। इसी दिन कंपनी AirPods 4 के दो वेरियंट्स बी लॉन्च कर सकती है। इनमें से एंट्री-लेवल मॉडल में ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा और मिड-रेंज वेरियंट ANC सपोर्ट ऑफर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें