केवल 35,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर iPhone खरीदने का मौका, धांसू एक्सचेंज ऑफर
ग्राहकों को ऐपल के ऑथराइज्ड रीटेलर India iStore की ओर से खास ऑफर का फायदा iPhone 13 पर दिया जा रहा है। इस फोन पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिसके चलते बेस वेरियंट 40 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है।
नया iPhone खरीदना चाहते हैं और कम बजट की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे, तो सस्ते में iPhone 13 खरीदने का विकल्प मिल रहा है। India iStore पर ग्राहकों को यह डिवाइस 35,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि, कम कीमत पर iPhone खरीदने के लिए ग्राहकों को पुराना डिवाइस एक्सचेंज करना होगा।
खास डील का फायदा देशभर में ऐपल ऑथराइज्ड रीटेल स्टोर की ओर से ऑफलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर दिया जा रहा है। ज्यादातर रीटेलर्स अभी iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 59,600 रुपये के लिस्टेड प्राइस पर बेच रहे हैं। India iStore की ओर से 4,700 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और 1000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। इस तरह कीमत ऑफर्स के बाद 53,900 रुपये रह जाएगी।
सबसे सस्ते में ऐसे मिलेगा iPhone 13
अगर आप केवल 35,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर iPhone 13 खरीदना चाहते हैं तो आपको पुराना फोन एक्सचेंज करना होगा। उदाहरण के लिए, अगर India iStore में पुराना iPhone 11 बेस मॉडल एक्सचेंज किया जाए तो 5000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 13,000 रुपये तक की वैल्यू उसकी कंडीशन के हिसाब से मिल सकती है।
बाकी ऑफर्स और एक्सचेंज मिलाकर iPhone 13 केवल 35,900 रुपये में आपका हो जाएगा। हालांकि, अलग-अलग डिवाइसेज और मॉडल्स के लिए डिस्काउंट की वैल्यू और इफेक्टिव प्राइस अलग जरूर हो सकता है।
इन वजहों से वैल्यू डील है iPhone 13
साल 2024 में भी iPhone 13 परफॉर्मेंस से लेकर फोटोग्राफी तक के मामले में एक दमदार चॉइस है और लेटेस्ट फीचर्स देता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और बैक पैनल पर डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है। साथ ही फोन में 12MP ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा के साथ पावरफुल A15 Bionic चिप के साथ अच्छी परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइज्ड बैटरी लाइफ मिल जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।