Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 15 like dynamic island feature in a phone under 7000 rupees Check Tecno Pop 8 deal on Amazon

₹6000 से कम में iPhone 15 जैसे फीचर वाला फोन, डुअल स्पीकर्स और 8GB रैम

अगर आप बजट फोन वाली कीमत पर iPhone 15 वाले फीचर्स का मजा चाहते हैं तो Tecno Pop 8 खरीद सकते हैं। इस फोन पर बैंक ऑफर्स के साथ बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी कीमत 6000 रुपये से कम रह जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 02:08 PM
share Share

ऐपल ने अपने iPhone 15 लाइनअप के सभी मॉडल्स में डायनमिक आईलैंड फीचर दिया है, जो स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले हिस्से में जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशंस दिखाता है। मजे की बात है कि आप ऐसे ही फीचर वाला Tecno का बजट फोन 6000 रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। Tecno Pop 8 में दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ डायनमिक पोर्ट फीचर मिलता है।

टेक्नो फोन में DTS वाले डुअल स्पीकर्स मिलते हैं और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में लंबे बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लैग-फ्री परफॉर्मेंस का फायदा मिलता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से इस फोन को खास डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है और यह अच्छी एंट्री-लेवल डील साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें:फोन में Telegram ऐप है तो सावधान! साइबर सुरक्षा कंपनी ने दिया जरूरी अलर्ट

Tecno Pop 8 पर मिल रहे हैं ऑफर्स

चाइनीज ब्रैंड ने अपने फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर फ्लैट डिस्काउंट के बाद 6,899 रुपये में लिस्ट किया है। IDFC FIRST Bank Credit Card, Federal Bank Credit Card और AU Bank Credit Card जैसे विकल्पों के साथ भुगतान की स्थिति में 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है और फोन की कीमत 6000 रुपये से भी कम रह जाएगी।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में Tecno Pop 8 पर अधिकतम 6,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन तीन कलर ऑप्शंस- ग्रैविटी ब्लैक, आल्पेनग्लो गोल्ड और मिस्ट्री वाइट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर 10 हजार की सीधी छूट, 100W चार्जिंग सपोर्ट भी

ऐसे हैं Tecno Pop 8 के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डॉट-इन डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर T606 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। बैक पैनल पर 12MP डुअल कैमरा सेटअप और सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 10W चार्जिंग ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें