Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 15 at lowest price of rs 50999 via flipkart sale check details

50,999 रुपये में iPhone 15, यहां ऑफर में सबसे सस्ता मिल रहा 128GB मॉडल

नए साल में iPhone 15 खरीदना है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल इस समय 50,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, इस कीमत में खरीदने के लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना होगा। डिटेल में जानिए डील के बारे में सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

नए साल में iPhone खरीदने का प्लान है लेकिन किसी बड़ी डील का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। फ्लिपकार्ट iPhone 15 पर एक बेहतरीन डील लेकर आया है। इस डील का फायदा उठाकर आप iPhone के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना पड़ेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं iPhone 15 पर मिल रही इस पैसा वसूल डील के बारे में सबकुछ...

50,999 रुपये में ऐसे मिलेगा iPhone 15

बता दें कि ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 15 की ओरिजनल प्राइस 128GB वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये है। खबर लिखते समय, आईफोन 15 का ग्रीन कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड था। बाकी सभी कलर वेरिएंट 58,999 रुपये में लिस्टेड थे।

iphone 15 santa deal
iphone 15 santa deal
iphone 15 santa deal flipkart sale

लेकिन इस फोन को आप 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट की टीजर इमेज के अनुसार, फोन पर 1,000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो फोन पर 6000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इन दोनों ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 50,999 रुपये रह जाएगी। (नोट-डिवाइस के हिसाब से एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज बोनस की वैल्यू फोन की कंडीशन, ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करेगी।)

ये भी पढ़ें:12000mAh बैटरी वाला शाओमी टैबलेट, 120W की स्पीड से होगा चार्ज, सामने आई डिटेल

चलिए अब एक नजर डालते हैं iPhone 15 के स्पेक्स पर

iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिल जाता है। फोन ऐप्पल के बायोनिक A16 चिपसेट से लैस है, जो 5 कोर जीपीयू से साथ आता है। फोन में डायनामिक नॉच भी मिलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग केबल फोन के बॉक्स में ही मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें