Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 14 pro max explodes while charging in china causing severe burn injury to user

चार्जिंग पर लगे iPhone 14 Pro Max में हुआ ब्लास्ट, हादसे में जला यूजर का हाथ, ऐपल करेगा जांच

चीन के शांक्शी में एक महिला का आईफोन 14 प्रो मैक्स बम की तरह फट गया। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में महिला का हाथ जल बुरी तरह जल गया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह बैटरी हुई किसी गड़बड़ी को माना जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

iPhone 14 Pro Max को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Shanxi Radio & Television के हुई बैंग मैंग प्रोग्राम के अनुसार चीन के शांक्शी में एक महिला के आईफोन 14 प्रो मैक्स में ब्लास्ट हो गया। घटना सुबह 6.30 बजे की है। हादसे के वक्त महिला का फोन चार्जिंग पर लगा था और वह सो रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में महिला का हाथ जल बुरी तरह जल गया। हादसे के बाद कैप्चर किए गए वीडियो में जले हुए बेड, धुएं से काली हुई दीवार और जले हुए आईफोन को देखा जा सकता है।

साल 2022 में खरीदा था आईफोन 14 प्रो मैक्स
शुरुआती जांच में हादसे की वजह बैटरी हुई किसी गड़बड़ी को माना जा रहा है। हादसे का शिकार हुई महिला ने आईफोन 14 प्रो मैक्स को साल 2022 में खरीदा था। फोन में ब्लास्ट और आग लगने की इस खबर ने फोन को चार्जिंग पर लगा कर भूल जाने के खतरे को एक बार फिर से याद दिला दिया है।

Photo: GIZMOCHINA

ऐपल करेगा जांच
कंपनी के कस्टमर केयर ने इस मामले में अपनी चिंता जाहिर की। कस्टमर केयर ने कहा कि डिवाइस की वॉरंटी खत्म होने के बावजूद भी कंपनी फोन की जांच करेगी और इस हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश करेगी। ऐपल ने अपने प्रोडक्ट्स से संबंधित किसी भी खतरे की जांच करने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। हालांकि, इस समय यह अभी भी कन्फर्म नहीं हो पाया है कि फोन में लगी बैटरी ओरिजिनल थी या इसे यूजर ने इसे रिपेयर के दौरान लोकल ब्रैंड की बैटरी से रिप्लेस किया था।

ये भी पढ़ें:₹11 हजार से कम में खरीदें मोटोरोला का धांसू 5G फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा

इन बातों का रखे ध्यान
एक्सपर्ट्स फोन को ज्वलनशील चीजों के आसपास चार्जिंग पर न लगाने की सलाह देते हैं। अगर आप भी फोन को बिस्तर पर या तकिए के नीचे रख कर चार्ज करते हैं, तो इस आदत को तुरंत बदल डालिए। साथ ही फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगा कर न छोड़े। इसके अलावा फोन को हमेशा सर्टिफाइड चार्जर से ही चार्ज करें। थर्ड-पार्टी चार्जर से फोन में आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

(Main Image: Phone Repair Centre)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें