धूम मचाने आया 6000mAh बैटरी वाली 5G वीवो फोन, इसमें 8GB रैम और 50MP कैमरा भी
वीवो ने 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y38 5G की। फोन में 8GB रैम और 50MP कैमरा भी मिलेगा।
वीवो ने 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y38 5G की। कंपनी ने अपने नए Vivo Y38 5G फोन को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के मामले में, यह डिवाइस Vivo Y200i 5G के समान है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। नए फोन में क्या क्या खास मिलेगा, चलिए एक नजर डालते हैं...
Vivo Y38 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:
फोन में बड़ा डिस्प्ले और हैवी कैम
Vivo Y38 5G में 6.68-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1612x720 पिक्सेल के एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 264ppi पिक्सल डेंसिटी और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए, फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर और 8GB रैम है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए, इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। फोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।
फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी
फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें रिंग एलईडी फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है। यह IP64-रेटिंग के साथ आता है। 199 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 165.7x76x7.99 ~ 8.09 एमएम है।
एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में आएगा फोन
यह सामने आ चुका है कि नया Vivo Y38 5G सिंगल 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन दो कलर ऑप्शन पैसिफिक ब्लू और डार्क ग्रीन में बेचा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।