रातभर मिलेगा Unlimited डेटा, बिंदास देखो मूवी-शो; जियो-एयरटेल के पास भी नहीं ऐसा प्लान
हम जिन डेटा वाउचर की बात कर रहे हैं उनकी कीमत 17 रुपये और 57 रुपये है। जो ग्राहक इन प्लान से रिचार्ज करते हैं उन्हें रात के समय एकदम अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने करोड़ों ग्राहकों को अनोखे डेटा वाउचर की पेशकश कर रहा है, जो केवल रात के समय काम करते हैं। जी हां, आपने सही सुना। यदि आप भी रात में जागकर अपनी फेवरेट मूवी और शो एन्जॉय करते हैं, तो ये डेटा वाउचर आपके काम आ सकते हैं। हम वीआई के जिन डेटा वाउचर्स की बात कर रहे हैं, उनकी कीमत 17 रुपये और 57 रुपये है। ये दोनों प्लान बेहद यूनिक हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि जो ग्राहक इन प्लान से रिचार्ज करते हैं, उन्हें रात के समय एकदम अनलिमिटेड डेटा मिलता है। चलिए इन दोनों प्लान के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं...
ये डेटा वाउचर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच काम करते
वोडाफोन आइडिया के नाइट टाइम डेटा वाउचर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच काम करते हैं। इन घंटों के दौरान, आप अपने बेस प्रीपेड प्लान की FUP डेटा लिमिट को प्रभावित किए बिना अनलिमिटेड मात्रा में डेटा का उपभोग कर सकते हैं।
17 रुपये का डेटा वाउचर प्लान- वोडाफोन आइडिया के 17 रुपये के प्लान में, ग्राहकों को यह केवल एक रात के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, और चूंकि यह एक डेटा वाउचर है इसलिए आपको इसे बेस प्रीपेड प्लान के ऊपर रिचार्ज करना होगा। इस प्लान के साथ कोई अन्य बेनिफिट शामिल नहीं है।
हालांकि, अगर आप लंबे समय तक यह फायदा चाहते हैं तो 57 रुपये वाला प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
57 रुपये का डेटा वाउचर प्लान - वोडाफोन आइडिया का 57 रुपये का प्लान, 17 रुपये के प्लान के समान ही अनलिमिटेड नाइट टाइम डेटा का बेनिफिट देता है, लेकिन इसमें 7 दिन या एक हफ्ते की वैलिडिटी मिलती है। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 8 रुपये के लगभग आएगा।
ये वाकई में यूनिक डेटा वाउचर हैं और वीआई के अलावा कोई भी अन्य टेलीकॉम कंपनी इस तरह के प्लान की पेशकश नहीं करती है। हालांकि यह हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन अगर आप रातभर जागकर मूवी-शो देखने चाहते हैं, तो यह निश्चित रूप से आपके काम आ सकते हैं।
(स्टोरी क्रेडिट- टेलीकॉमटॉक)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।