Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ipad 10th gen priced under rs 30000 during flipkart big saving days sale

30,000 से कम में मिलेगा यह महंगा iPad, 45 हजार में हुआ था लॉन्च, सेल 3 मई से

फ्लिपकार्ट में एक टीजर किया है, जिसमें हिंट दिया गया है कि सेल के दौरान iPad 10th Gen को 30,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 06:44 PM
share Share

अपकमिंग फ्लिपकार्ट सेल अपनी पैसा वसूल डील्स के लिए सुर्खियों में है। 3 मई से शुरू होने वाली Flipkart Big Saving Days sale में स्मार्टफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट का खुलासा कर चुका है तो कई डील्स को धीरे-धीरे टीज कर रहा है। अगर आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए एक धांसू ऑफर है। फ्लिपकार्ट में एक टीजर किया है, जिसमें हिंट दिया गया है कि सेल के दौरान iPad 10th Gen को 30,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर...

30,000 से भी कम में मिलेगा iPad 10th Gen

ipad 10th gen flipkart sale

फ्लिपकार्ट टीजर के अनुसार, सेल के दौरान Apple iPad 10th Gen मॉडल 30,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि लॉन्च के समय भारतीय बाजार में इसकी कीमत 44,900 रुपये थी। ऐसा लग रहा है कि 30,000 रुपये से कम कीमत में 64GB स्टोरेज मॉडल उपलब्ध होगा यानी 256GB मॉडल थोड़ा महंगा मिलेगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने सटीक डील प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अब यह देखना होगा कि फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को क्या सरप्राइज देने वाली है।

ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ iPhone 14, सिर्फ ₹29,999 में लें 128GB मॉडल; तुरंत लपक लो डील

जानिए आईपेड में क्या है खास

iPad 10th Gen मॉडल 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और ऐप्पल के बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह 5G कनेक्टिविटी पर काम करता है। इसमें 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही सेल्फी कैमरा है। बता दें कि ऐप्पल ने iPad 10th Gen को नॉन-सेलुलर वेरिएंट के लिए 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, और 30,000 रुपये से कम के डील प्राइस पर यह एक शानदार डील हो सकती है, यदि आप टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं। इसमें A14 Bionic Chip है, जो iPhone 12 सीरीज को भी पावर देता है और रोजमर्रा की जरूरतों को संभालने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा, यह 5G सपोर्ट के साथ आता है, जिससे तेज नेटवर्क स्पीड प्रदान करता है। टैबलेट का डिस्प्ले एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें