Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get iphone 14 in just rs 29999 by trade in iphone 13 via flipkart

फिर सस्ता हुआ iPhone 14, ₹29,999 में लें 128GB मॉडल; खत्म होने से पहले लपक लो डील

iPhone 14 को 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह इस समय फोन का ब्लू कलर वेरिएंट मात्र 55,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 23,901 रुपये कम में।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट iPhone लवर्स के लिए एक धांसू ऑफर लेकर आया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक पॉपुलर आईफोन मॉडल बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए एक पैसा वसूल डील है। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 एक बार फिर से बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको iPhone 14 के 128GB स्टोरेज पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं।

लॉन्च प्राइस से सीधे 23,901 रुपये सस्ता

बता दें कि iPhone 14 को 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह इस समय फोन का ब्लू कलर वेरिएंट मात्र 55,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 23,901 रुपये कम में।

अगर आपके पास HDFC या फिर HSBC बैंक कार्ड है, तो आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। दरअसल, इन दोनों बैंक कार्ड्स पर ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 3,500 रुपये की छूट मिल रही है। मान लीजिए, अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 52,499 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:425 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, इसमें कॉलिंग, 850GB डेटा और SMS भी
iphone 14

इस फोन के ट्रेड में 26,000 का डिस्काउंट

इतना ही नहीं, फोन पर 41,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, लेकिन इसकी वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। इंडियाटूडे की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप अच्छी कंडीशन के iPhone 13 में ट्रेड करते हैं, तो 26,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। यानी अगर आप बैंक ऑफर का लाभ नहीं ले पा रहे हैं लेकिन iPhone 13 ट्रेड कराकर 26,000 का डिस्काउंट पा लेते हैं, तो इस फोन को 29,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

चलिए नजर डालते हैं iPhone 14 की खासियत पर:

iphone 14

दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर

भले ही iPhone 15 आ चुका है लेकिन अब भी iPhone 14 अपनी दमदार प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले के दम पर अच्छे-अच्छे फ्लैगशिप फोन्स पर भारी पड़ता है। आईफोन 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले मिलता है, जो क्रिस्प और क्लियर विजुअल प्रदान करता है। इसमें HDR का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले में एक शानदार व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन ऐप्पल के A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, तो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग को आरान से हैंडल कर सकता है। इस प्रोसेसर से एक तेज और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस मिलता है।

कैमरा और बैटरी भी पावरफुल

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन से आप हाई रिजॉल्यूशन में फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसमें डोल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 3279 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें