Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iOS 18 update will rollout starting from today Apple iPhone users here are the new features

iPhone यूजर्स को आज मिलेगा iOS 18 अपडेट, नए फीचर्स और एलिजिबल डिवाइसेज की लिस्ट

ऐपल आईफोन यूजर्स को iOS 18 अपडेट का फायदा आज 16 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। इस अपडेट के साथ परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन और कई नए फीचर्स यूजर्स को मिलने जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

ऐपल ने बीते दिनों iPhone 16 Series लॉन्च की है और नए iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट को टीज किया था और अब यह अपडेट आज 16 सितंबर से रोलआउट किया जाएगा। इस नए OS अपडेट के साथ आईफोन में ढेरों सुधार किए गए हैं और कई मौजूदा ऐप्स को भी अपग्रेड्स मिले हैं। इसके अलावा कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की टेस्टिंग भी कंपनी जल्द शुरू करने वाली है। आइए बताते हैं कि किन डिवाइसेज को iOS 18 अपडेट मिलेगा और इनके साथ क्या फीचर्स आ रहे हैं।

नए सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो इसके साथ परफॉर्मेंस में सुधार के अलावा यूजर्स को होम-स्क्रीन कस्टमाइजेशन से जुड़े फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को फोटोज ऐप और सफारी ब्राउजर में नए ऑप्शंस मिलने वाले हैं। यूजर्स को ChatGPT पावर्ड Siri वॉइस असिस्टेंट मिलेगा, जिससे वे एडिटिंग से लेकर इमेज जेनरेशन जैसे फंक्शंस का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, AI फीचर्स का फायदा अक्टूबर, 2024 में आने वाले iOS 18.1 से पहले नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 के खास फीचर्स के पीछे भारतीय इंजीनियर्स का हाथ, इन्होंने लहराया परचम

इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 18 अपडेट

लेटेस्ट अपडेट पाने वाले आईफोन मॉडल्स में iPhone 16 सीरीज तो शामिल है ही, जिसके डिवाइसेज में यह प्री-इंस्टॉल्ड होगा। इनके अलावा 25 से ज्यादा पुराने डिवाइसेज को भी नया अपडेट मिलने जा रहा है। आप सभी एलिजिबल मॉडल्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max

- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max

- iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max

- iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max

- iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max

- iPhone SE (2nd gen), iPhone SE (3rd gen)

 

ये भी पढ़ें:DSLR कैमरा की जगह लेगा Apple iPhone 16? नए कैमरा कंट्रोल बटन से मार्केट में हलचल

यूजर्स को मिलेगा इन नए फीचर्स का फायदा

लेटेस्ट iOS 18 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आईफोन यूजर्स को जिन फीचर्स का फायदा मिलेगा, उनकी लिस्ट में कस्टम होम-स्क्रीन लेआउट से लेकर रीडिजाइन्ड कंट्रोल सेंटर, फोटोज ऐप में सुधार, मेसेजिंग ऐप अपडेट, नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स, गेमिंग और ऑडियो ऑप्शंस के साथ एडवांस्ड सफारी एंड मैप्स वगैरह शामिल हैं। भारतीय यूजर्स को AI फीचर्स के लिए अगले साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें