Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ios 18 ai features will support iphone 15 pro and upcoming iphone 16 lineup devices

तगड़े AI फीचर्स के साथ आएगा iOS 18, पुराने iPhone यूजर्स का टूटेगा दिल

अगर आप पुराना आईफोन यूज कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के एआई फीचर iPhone 15 Pro और अपकमिंग आईफोन 16 लाइनअप के डिवाइसेज में मिलेंगे। पुराने मॉडल्स नए एआई फंक्शन्स को सपोर्ट नहीं करेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 08:35 AM
share Share
Follow Us on

ऐपल का वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) आज से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी iOS 18 और अपनी अडवांस एआई टेक्नोलॉजी से पर्दा उठा सकती है। ऐपल अपने एआई को 'Apple Intelligence' की ब्रैंडिंग दे सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नया ओएस फास्ट प्रोसेसिंग और बेहतर प्राइवेसी के लिए आईफोन्स के चिप पर ऑन-डिवाइस रन करेगा। नए ओएस की कुछ एआई सर्विस ऐसी भी होंगी, जो अभी भी क्लाउड कम्प्यूटिंग पर काम करेंगी। अगर आप पुराना आईफोन यूज कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है।

इन आईफोन को सपोर्ट करेंगे एआई फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के एआई फीचर iPhone 15 Pro और अपकमिंग आईफोन 16 लाइनअप के डिवाइसेज में मिलेंगे। पुराने मॉडल्स नए एआई फंक्शन्स को सपोर्ट नहीं करेंगे। इसी तरह iPads और Macs को भी एआई फीचर्स के लिए M1 चिप की जरूरत पडे़गी। उम्मीद की जा रहा है कि कंपनी अगले कुछ महीनों में iOS 18 के साथ iPhone 16 का पब्लिक लॉन्च कर सकती है।

मिलेंगे कई शानदार एआई फीचर
रिपोर्ट में नए ओएस के कुछ एआई फीचर्स का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी iOS 18 में कॉन्टेंट समराइजेशन ऑफर करेगी। यह फीचर सफारी में वेब पेज और आर्टिकल्स का क्विक रीकैप ऑफर करेगा। इसके अलावा नए ओएस में आपको नया कैच-अप फीचर भी देखने को मिलेगा, जो यूजर्स को मिस हुए नोटिफिकेशन्स की जानकारी देगा। iOS 18 का रिप्लाइ सजेशन फीचर आपके ईमेल और टेक्स्ट के डीटेल रिप्लाइ को ऑटोमैटिकली जेनरेट कर लेगा।

ये भी पढ़ें:100 घंटे तक चलने वाले नए बड्स, साउंड क्वॉलिटी भी जबरदस्त, कीमत मात्र 999 रुपये

इन सबके अलावा कंपनी सीरी को भी बड़ा अपग्रेड देने वाली है। फोन में नए ओएस के इंस्टॉल होने के बाद यूजर सीरी के ईमेल डिलीट करने के लिए फोटो एडिट करने के लिए भी कह सकेंगे। ऐपल का Xcode माइक्रोसॉफ्ट के GitHub Copilot को टक्कर देगा। साथ ही कंपनी अपने मेल ऐप में भी एआई फीचर ऑफर करने की तैयारी कर रही है। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल iOS 18 में रियल-टाइम में एआई क्रिएटेड इमोजी फीचर भी ऑफर करने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें