100 घंटे तक चलने वाले नए इयरबड्स, साउंड क्वॉलिटी भी जबरदस्त, कीमत मात्र 999 रुपये
कंपनी के नए इयरबड्स 100 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं। इन बड्स में दमदार साउंड के लिए 13mm के ड्राइवर दे रही है। इनमें आपको सिग्नेचर बोट साउंड मिलेगा। क्लियर फोन कॉल्स के लिए इनमें ENxTM टेक्नोलॉजी के साथ क्वॉड माइक दिए गए हैं। बड्स की कीमत 999 रुपये है।
boAt ने मार्केट में अपने नए और बेहद कम कीमत वाले TWS इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इन लेटेस्ट बड्स का नाम boAt Airdopes Atom 81 Pro है। नए इयरबड्स 100 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं। कंपनी ने इन बड्स को तीन कलर ऑप्शन- आइवरी एलिगेंस, ऑब्सीडियन नॉयर और स्लेट फ्यूजन में लॉन्च किया है। इनकी कीमत (लॉन्च प्राइस) 999 रुपये है। इन्हें आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं बोट के इन इन नए बड्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इन बड्स में दमदार साउंड के लिए 13mm के ड्राइवर दे रही है। इन बड्स में आपको सिग्नेचर बोट साउंड मिलेगा। क्लियर फोन कॉल्स के लिए इनमें ENxTM टेक्नोलॉजी के साथ क्वॉड माइक दिए गए हैं। नए बड्स में Beast Mode भी दिया गया है। ये 50ms की लेटेंसी ऑफर करते हैं, जो इन्हें गेमिंग के लिए इस सेगमेंट के बेस्ट इयरबड्स बनाने का दम रखता है। बोट के इन नए बड्स की बैटरी जबरदस्त है।
कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज पर चार्जिंग के साथ 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। खास बात है कि ये बड्स ASAP टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इससे 5 मिनट की चार्जिंग में ये 100 मिनट तक का प्लेबैक ऑफर करने जितना चार्ज हो जाते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है।
साथ ही ये इंस्टेंट वेक ऐंड पेयर टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये डिवाइस पेयरिंग को बेहद फास्ट बनाती है। बड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते है। इससे ये वर्कआउट और आउटडेर ऐक्टिविटी के लिए भी बड़े आराम से यूज किए जा सकते हैं। ये वॉटर स्प्लैश और पसीने से जल्दी खराब नहीं होंगे। बड्स की फिटिंग भी अच्छी है, लेकिन सिलिकॉन टिप का न होना कुछ यूजर्स को परेशान कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।