Instagram पर आया एक धांसू फीचर, स्टोरी पर लाइक के साथ अब कर सकेंगे Comments भी
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम अब आपको स्टोरीज पर कमेंट लिखने का ऑप्शन दे रहा है। अब तक स्टोरीज पर कमेंट करने पर डायरेक्ट मेसेज यूजर्स को मिलता था।
Instagram New Feature: Instagram दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है। इस ऐप का यूज हर दिन लाखों यूजर्स करते हैं। इन्स्टाग्राम को फोटो शेयरिंग ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था अब इस ऐप पर रील्स का बहुत क्रेज हो गया है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील्स को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है, अब कंपनी ने एक नए फीचर को रोल आउट किया है। इंस्टाग्राम अब आपको स्टोरीज पर कमेंट लिखने का ऑप्शन दे रहा है। अब तक स्टोरीज पर कमेंट करने पर डायरेक्ट मेसेज यूजर्स को मिलता था।
Instagram Stories में आया नया फीचर
पहले स्टोरीज पर कमेंट DMs में मिलते थे। अब इंस्टाग्राम ने स्टोरी पर में कमेंट करने की परमीशन दे दी है। जिस तरह से अभी तक यूजर्स पोस्ट में कमेंट कर सकते थे अब ठीक उसी तरह यूजर्स स्टोरी पर कमेंट कर सकेंगे। इस फीचर की खास बात यह है कि अब आपकी स्टोरी पर किए गए कमेंट सब देख पाएंगे। जैसे इंस्टाग्राम की स्टोरी 24 घंटे तक दिखती है वैसे ही स्टोरी पर किए गए कमेंट सिर्फ 24 घंटे के लिए ही विजिबल होंगे।
जल्द आने वाला है ये फीचर भी
इंस्टाग्राम ने हाल ही अपने यूजर्स के लिए Birthday Notes फीचर का भी ऐलान किया गया है। फिलहाल अभी इस फीचर को रोलआउट नहीं किया गया है। इस फीचर के जरिए बर्थडे वाले दिन पर आपके इंस्टाग्राम नोट पर एक बर्थडे टोपी पहने हुई एक फोटो दिखाई देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।