Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix to launch first flip phone in india this month with biggest cover display in the segment

कन्फर्म! इस दिन आ रहा है Infinix का पहला फ्लिप फोन, मिलेगा सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले

टेक ब्रैंड Infinix अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है और इस डिवाइस से जुड़े डीटेल्स सामने आए हैं। इस फोन में सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले मिलने वाला है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 07:18 PM
share Share

टेक ब्रैंड इनफिनिक्स अब फोल्डेबल सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है और भारत में इसका पहला फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाला फोन Infinix Zero Flip लॉन्च करने को तैयार है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और पता चला है कि इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा फीचर्स के मामले में फोन दमदार होगा और अच्छी बिल्ड-क्वॉलिटी वाली मेटल हिंज के साथ आएगा।

Infinix Zero Flip में सबसे बड़ा हाइलाइट 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले होगा और कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले होगा। इस फोन के कवर डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस कवर डिस्प्ले के जरिए नोटिफिकेशंस ऐक्सेस करने के अलावा मीडिया का लुत्फ उठाने और ऐप्स ऐक्सेस करने जैसे काम बिना फोन को ओपेन किए आराम से हो सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें:नए फोन पर प्रोटेक्टिव स्किन लगवाने जा रहे हैं? आपको जरूर पता होनी चाहिए ये बातें

मजबूत हिंज डिजाइन के साथ आएगा फोन

ब्रैंड ने बताया है कि धांसू डिस्प्ले के अलावा फोन का हिंज मैकेनिज्म भी बेहद मजबूत होगा और इसे आसानी से फोल्ड या अनफोल्ड किया जा सकेगा। दावा है कि इसके हिंज को चार लाख बार फोल्ड करने के लिए डिजाइन और टेस्ट किया गया है। इस तरह यूजर्स को कई साल तक इस फोन से अच्छी परफॉर्मेंस मिलती रहेगी और बिल्ड-क्वॉलिटी से जुड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कब लॉन्च होगा नया फ्लिप स्टाइल डिवाइस?

बीते दिनों सामने आया है कि नए डिवाइस को 17 अक्टूबर को भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत या ऑफर्स से जुड़ा कन्फर्मेशन नहीं दिया है। फोल्डेबल सेगमेंट में कंपनी कॉम्पिटीटिव प्राइसिंग के साथ जगह बनाने की कोशिश करेगी। ऐसे में ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम रखी जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

ब्रैंड की कोशिश Samsung और Motorola के मौजूदा फोल्डेबल मार्केट में जगह बनाने की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें