Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix teases the launch of Infinix GT Verse may add gaming smartphone and laptop too

गजब! गेमिंग फोन्स की पूरी सीरीज लाएगी ये कंपनी, गेमिंग लैपटॉप भी होगा लॉन्च

टेक ब्रैंड Infinix ने भारतीय मार्केट में अपने खास गेमिंग इकोसिस्टम Infinix GT Verse को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इसमें गेमिंग स्मार्टफोन और हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप के अलावा कई एक्सेसरीज भी शामिल हो सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 1 May 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपने Infinix GT Verse को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस गेमिंग रेंज में कंपनी के नए प्रोडक्ट्स शामिल होंगे। प्रोडक्ट्स की लिस्ट में गेमिंग स्मार्टफोन से लेकर कई गेमिंग एक्सेसरीज और गेमिंग लैपटॉप तक हो सकता है। बीते दिनों कंपनी ने अपने Infinix GT Verse से सऊदी में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में पर्दा उठाया था और अब यह इसके भारत में लॉन्च होने की घोषणा की गई है।

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही भारतीय मार्केट में भी इसकी नई GT सीरीज पेश की जाएगी। इस सीरीज का पूरा फोकस गेमिंग पर है और बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा इसमें कटिंग एज हार्डवेयर और इमर्सिव गेमिंग फीचर्स भी दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि इन सभी गेमिंग फीचर्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का फायदा ग्राहकों को स्लीक और स्टाइलिश डिवाइसेज में मिलेगा। इनफिनिक्स ने साफ किया है कि GT Verse का हिस्सा बनने जा रहे डिवाइसेज हाई-एंड प्रोसेसर के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने एकसाथ सस्ते कर दिए सारे नए फोन, 9 मई तक मचेगी लूट

अगले कुछ दिनों में सामने आएगी जानकारी

बेहतरीन प्रोसेसर्स और गेमिंग चिप के अलावा Infinix GT Verse के डिवाइसेज में खास कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। कंपनी दमदार फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देगी, जिससे इन डिवाइसेज को चार्ज करने में दिक्कत ना आए। साथ ही इनमें अच्छी बैटरी क्षमता भी मिल सकती है। लंबे गेमिंग सेशन में दिक्कत ना आए, इसके लिए डेडिकेटेड गेमिंग मोड इन डिवाइसेज का हिस्सा बनाया जा सकता है और डेडिकेटेड गेमिंग बटन भी मिल सकते हैं।

GT Verse में शामिल होंगे ये नए डिवाइसेज

नए लाइनअप में शामिल डिवाइसेज की बात करें तो इस गेमिंग इकोसिस्टम को तैयार करने के लिए कंपनी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इनकी लिस्ट में Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के अलावा Infinix GT Book लैपटॉप और अन्य एक्सेसरीज शामिल हो सकते हैं। इन एक्सेसरीज में वायरलेस इयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन कूलिंग फैन तक यूजर्स को देखने को मिलेंगे। प्रोडक्ट्स में Cyber Mecha डिजाइन के अलावा RGB लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung तक सब शामिल

Infinix GT 20 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 108MP कैमरा के साथ आएगा और इसमें 12GB तक रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, Infinix GT Book लैपटॉप में Intel Core i9-13900H प्रोसेसर और Nvidia RTX 4060 GPU के साथ 16 इंच का 120Hz डिस्प्ले मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें