Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix just 1kg laptop Launched in india with 120Hz OLED Display 65W Fast Charging Face ID price under 50000 rupees

Infinix लाया सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप, मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग, AI फीचर्स का मजा

Infinix ने भारत में अपना लेटेस्ट लैपटॉप Inbook Air Pro+ पेश किया है। यह Air Pro+ 2024 का सबसे पतला, सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप है। इसमें AI फीचर्स के लिए एक डेडिकेटेड CoPilot बटन भी है। इस लैपटॉप को 49,990 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 03:12 PM
share Share

Infinix ने भारत में अपना लेटेस्ट लैपटॉप Inbook Air Pro+ पेश किया है। यह डिवाइस हल्के लैपटॉप की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए है। क्योंकि इस लैपटॉप का वजन बस 1 किलो है। लेटेस्ट लॉन्च ब्रांड की ओर से आने वाली एक प्रीमियम पेशकश है। यह लैपटॉप 2024 का सबसे पतला, सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप है। इसमें AI फीचर्स के लिए एक डेडिकेटेड CoPilot बटन भी है। जानें Infinix Inbook Air Pro+ की कीमत और फीचर्स:

Infinix Inbook Air Pro+ की कीमत और उपलब्धता

Infinix ने INBOOK Air Pro Plus लैपटॉप को सिंगल 16GB रैम + 512GB कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को 49,990 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी सेल 22 अक्टूबर को दोपहर से शुरू होगी। कंपनी कुछ बैंक ऑफर भी दे रही है। यह लैपटॉप चुनिंदा बैंक कार्ड होल्डर्स को 3,250 रुपये की छूट दे रहा है। लैपटॉप दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: सिल्वर और गोल्ड।

Infinix Inbook Air Pro+ सेल डेट
ये भी पढ़ें:6000 रुपये तक सस्ते मिल रहे Samsung के 50MP कैमरा, AI फीचर्स वाले 2 धाकड़ फोन

Infinix Inbook Air Pro+ के फीचर्स

लैपटॉप एक हलके डिज़ाइन के साथ आता है इसका वजन केवल 1 किलो है और यह पतली 4.5 मिमी प्रोफ़ाइल के साथ, इनबुक एयर प्रो+ को अत्यधिक पोर्टेबल बनाता है। इसमें ब्रश मेटल फिनिश के साथ एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम की बॉडी है। इस लैपटॉप के डिस्प्ले में 14-इंच की 2.8K OLED डिस्प्ले है।

लैपटॉप का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो स्मूथ विजुअल के साथ आता है। लैपटॉप में इंटेल कोर i5-1334U प्रोसेसर है इनबुक एयर प्रो+ में 8GB या 16GB LPDDR4X रैम और 512GB SSD स्टोरेज है। Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स G7 हल्के गेमिंग के लिए पर्याप्त है।

बैटरी और सुरक्षा के लिए Infinix का दावा है कि लैपटॉप में 57Wh की बैटरी है जो 10 घंटे तक लगातार 1080p वीडियो प्लेबैक प्रदान कर सकती है। यह 65W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे जरूरत पड़ने पर बैटरी को जल्दी से चार्ज करना आसान हो जाता है। सुरक्षा के लिए, इनबुक एयर प्रो+ फेस आईडी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल में 13000 रुपए गिरी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 11R की कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें