Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy these Samsung best selling 5G smartphone at 6000 rupees discount get 50MP camera and AI features

पूरे 6000 रुपये तक सस्ते मिल रहे Samsung के 50MP कैमरा, AI फीचर्स वाले 2 धाकड़ फोन

Samsung अपने दो लेटेस्ट फोन्स को बम्पर बैंक डिस्काउंट के साथ बेच रहा है। ये छूट Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G पर दी जा रही है। इन फोन्स पर 6000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट दी जा रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung अपने दो लेटेस्ट फोन्स को बम्पर बैंक डिस्काउंट के साथ बेच रहा है। ये छूट Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G पर दी जा रही है। इन दोनों स्मार्टफोन पर 6000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट दी जा रही है। ग्राहक गैलेक्सी A55 5G पर 6000 रुपये और गैलेक्सी A35 5G पर 5000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए डिस्काउंट के बाद फोन को कितने में खरीद पाएंगे।

Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G फोन पर ऑफर्स और छूट

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G का ओरिजिनल प्राइस 39,999 रुपये है। फोन को बैंक डिस्काउंट और अपग्रेडेड बोनस के साथ 6000 रुपये की छूट के साथ 33,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की ओरिजिनल कीमत 30,999 रुपये है। लेकिन 5000 रुपये की स्पेशल छूट के बाद आप इसे सैमसंग 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल में 13000 रुपए गिरी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 11R की कीमत

Samsung Galaxy A55 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.6 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। यह फोन Exynos 2480 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है। इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स

फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। यह मिड रेंज बजट फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹5250 सस्ता हुआ सबसे चमकदार डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें