Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix inbook y3 max laptop launched in india at price under rs 30000

₹30000 से भी सस्ता Laptop लाया यह ब्रांड, इसमें 16 इंच स्क्रीन और 12th Gen प्रोसेसर

इंफिनिक्स ने Infinix INBOOK Y3 Max Laptop को लॉन्च कर दिया है। सस्ता होने के बावजूद इसमें कई हैवी स्पेसिफिकेशन हैं। नया लैपटॉप 12th जेन के इंटेल कोर प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:25 PM
share Share

नया लैपटॉप खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है तो इंफिनिक्स का लेटेस्ट लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने अपने नए लैपटॉप के तौर पर Infinix INBOOK Y3 Max Laptop को लॉन्च कर दिया है। सस्ता होने के बावजूद इसमें कई हैवी स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। नया लैपटॉप 12th जेन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

30000 रुपये से भी सस्ता है नया लैपटॉप

इनफिनिक्स ने इस लैपटॉप को इलेक्ट्रिक ब्लू और स्टर्लिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनफिनिक्स इनबुक Y3 मैक्स 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

Infinix INBOOK Y3 Max की खासियत

इनफिनिक्स के लैपटॉप में एल्युमीनियम अलाय की बॉडी है जिसमें प्रीमियम फिनिश और पतला और हल्का स्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए रग्ड ब्रश मेटल फिनिश दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में लंबे समय तक ऑप्टिमल परफॉर्मेंस के लिए आइस स्टॉर्म कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में एक यूनिक पावर बूस्ट मोड भी है, जिससे 18W की अतिरिक्त पावर प्राप्त की जा सकती है। INBOOK Y3 Max में फुल एचडी प्लस कैमरा है जिसमें नॉइज कैंसिलेशन तकनीक के साथ डुअल माइक्रोफोन हैं। लैपटॉप के पूरे स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालें।

infinix inbook y3 max
ये भी पढ़ें:Google Pixel 9 Pro ने बढ़ाई Samsung Galaxy Z Fold 6 का टेंशन, देखें कौन बेहतर

16GB रैम, 1TB तक स्टोरेज

लैपटॉप में 16 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (1920x1200 पिक्सेल), 87% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें इंटेल 12th जेन i3/i5/i7 (10 कोर, 12 थ्रेड्स, 4.7 गीगाहर्ट्ज मैक्स टर्बो फ्रीक्वेंसी) प्रोसेसर से लैस है, जिसे इंटेल इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 होम पर काम करता है। इसमें 16GB तक LPDDR4x रैम और 1TB तक PCIe 3.0 सैमसंग एसएसडी स्टोरेज है, साथ में डेडिकेटेड साटा स्लॉट भी है, जो अतिरिक्त 1TB सपोर्ट के साथ आता है।

नॉइज कैंसिलेशन वाला कैमरा

लैपटॉप में फुल एचडी प्लस कैमरा लगा है, जो एआई नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है और इसमें डुअल फ्रंट फ्लैशलाइट भी है। कनेक्टिविटी के लिए, लैबपटॉप में दो यूएसबी टाइप-ए 3.0 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलता है।

8.5 घंटे का वीडियो प्लैबैक टाइम

इसमें 70 Wh बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 8.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। इसमें पावर बूस्ट फीचर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। दमदार साउंड के लिए, रोबस्ट डीटीएस के साथ डुअल स्पीकर सेटअप है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड है, जिसमें अलग से न्यूमैरिक बटन दिए गए हैं। लैपटॉप में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसका वजन केवल 1.78 किलोग्राम है। इसके डाइमेंशन 357.3x248.8x17.9 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें