Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9 pro fold launched competes with samsung galaxy z fold 6 check comparision

Google Pixel 9 Pro ने बढ़ाई Samsung Galaxy Z Fold 6 का टेंशन, देखें कीमत और फीचर्स में कौन बेहतर

Google Pixel 9 Pro Fold भारत में लॉन्च हो गया है। फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 से है। यहां हम दोनों फोन का कंपेरिजन कर रहे हैं, आप भी देखें कौन बेहतर...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 08:46 AM
share Share

Google ने Made by Google हार्डवेयर इवेंट में गूगल पिक्सेल 9 सीरीज स्मार्टफोन में Google Pixel 9 Pro Fold को भी लॉन्च किया है। यह कंपनी का दूसरा पिक्सेल ब्रांडेड फोल्डेबल फोन है लेकिन यह पहला है जिसने भारत में डेब्यू किया है। गूगल का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला फोन है। इसके अलावा, इसमें 8 इंच का इनर डिस्प्ले है, जो किसी भी अन्य फोल्डेबल फोन की तुलना में सबसे बड़ा है। गूगल के इस फोल्डेबल फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 से है। दोनों ही फ्लैगशिप फोन है और AI फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं कीमत और फीचर्स के मामले में कौन किस पर भारी है। यहां हम दोनों फोन का कंपेरिजन कर रहे हैं, आप भी देखें कौन बेहतर...

देखें Google Pixel 9 Pro Fold और Samsung Galaxy Z Fold 6 में कौन बेहतर…

google pixel 9 pro fold vs samsung galaxy z fold 6

डिजाइन

सबसे पहले डिजाइन से शुरुआत करते हैं। पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। इसका वजन 257 ग्राम है और यह अनफोल्ड होने पर 5.1mm पतला है। गूगल का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला फोल्ड है। यह IPX8-रेटेड है, यानी यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी के नीचे डूबा रह सकता है, ठीक सैमसंग फोन के समान। गूगल का यह फोन दो कलर ऑप्शन - ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में आता है।

जबकि, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसका वजन 239 ग्राम है और यह अनफोल्ड होने पर 5.6mm पतला है। यह IP48 रेटिंग के साथ आता है और यहां "4" का मतलब है कि फोन 1 मिलीमीटर से बड़ी ठोस वस्तुओं का प्रतिरोध कर सकता है। बारिक कण अभी भी एक संभावित खतरा हैं। सैमसंग फोन तीन कलर ऑप्शन - सिल्वर शैडो, नेवी और पिंक में आता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में 8 इंच का इनर OLED पैनल है जो LTPO 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। आउटर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 7.6 इंच का इनर AMOLED डिस्प्ले है जो LTPO 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट करता है और इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके आउटर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच का LTPO AMOLED पैनल है है। इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

ये भी पढ़ें:Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, धूम मचाने आए चार नए मॉडल्स; इतनी है कीमत

परफॉर्मेंस

परफॉरमेंस की बात करें तो पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में गूगल का लेटेस्ट गूगल टेंसर G4 प्रोसेसर है, जिसे टाइटेनियम M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसका टॉप-एंड वेरिएंट 256GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ आता है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका टॉप-एंड वेरिएंट 1TB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आता है। पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड और गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 दोनों को ही एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया गया है, बस गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 एंड्रॉयड 14-बेस्ड One UI 6 पर चलता है। दोनों के साथ आपको 7 साल का ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 10.5-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड और दूसरा 10.8-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, आपको 10-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और इनर डिस्प्ले पर एक और 10-मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में भी ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 10-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी के लिए, इसके आउटर डिस्प्ले में 10-मेगापिक्सेल का कैमरा और फोल्डेबल डिस्प्ले में 4-मेगापिक्सेल का कैमरा है।

बैटरी

गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4650 एमएएच की बैटरी है। वहीं, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी है। दोनों ही वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। दोनों ही फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस मिलता है। दोनों में ही ऑडियो जैक नहीं है।

ये भी पढ़ें:Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro 2 भारत में लॉन्च, इतनी रखी गई है कीमत

AI फीचर्स

दोनों फोल्डेबल डिवाइस में AI फीचर दिए गए हैं। पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में जेमिनी AI का सपोर्ट मिलता है। गूगल फोन में ऐड मी, हैंड्स-फ्री एस्ट्रोफोटोग्राफी, फेस अनब्लर, टॉप शॉट, फ्रीक्वेंट फेसेस, वीडियो बूस्ट, विंड नॉइज रिडक्शन, ऑडियो मैजिक इरेजर, मैक्रो फोकस वीडियो, मेड यू लुक, ऑटो फ्रेम इन मैजिक एडिटर, पिक्सेल वेदर ऐप, मैजिक लिस्ट, स्क्रीनशॉट ऐप, पिक्सेल स्टूडियो और क्लियर कॉलिंग जैसे फीचर्स शामिल है।

वहीं, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में गैलेक्सी AI का सपोर्ट मिलता है, जिसमें ट्रांसलेशन और समरी, ऑटो फॉर्मेटिंग, ट्रांसक्रिप्ट फीचर, सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, स्केच टू इमेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कीमत

गूगल ने पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड को केवल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1,72,999 रुपये है। गूगल फोन की पहली सेल 22 अगस्त से शुरू होगी और इसे आप फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल रिटेल आउटलेट से खरीद पाएंगे। ग्राहक इसे दिल्ली और बेंगलुरु में गूगल के वॉक-इन सेंटर से भी खरीद सकते हैं, जबकि तीसरा सेंटर जल्द मुंबई में भी खुलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में आता है और तीनो में स्टैंडर्ड 12GB रैम मिलती है। सैमसंग की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,76,999 रुपये और 12GB+1TB वेरिएंट की कीमत 2,00,999 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें