इंफिनिक्स के फोल्डेबल फोन में मिलेंगे 50MP के तीन पावरफुल कैमरे, दो एमोलेड डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
Infinix अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix ZERO Flip भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। धीरे-धीरे फोन के फीचर्स सामने आ रहे हैं। अब कंपनी ने फोन की कैमरा डिटेल्स का खुलासा किया है।
Infinix भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix ZERO Flip लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह एक फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। हाल ही में कंपनी ने भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट किया है। इसे 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की माइक्रोसाइट कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लाइव है। कंपनी पहले ही माइक्रोसाइट पर फोन के कई फीचर्स को टीज कर चुकी है। अब कंपनी ने इसकी कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह सेगमेंग का पहला फोन है, जिसमें 50MP के तीन कैमरे हैं। चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…
सेगमेंट फर्स्ट ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम
माइक्रोसाइट के अनुसार, Infinix ZERO Flip स्मार्टफोन ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन के रियर में दो कैमरे हैं, जिसमें OIS और 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 50MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा होगा। चैलेंजिग कंडीशन में स्मूद और स्टेबल रिकॉर्डिंग के लिए मेन कैमरा अल्ट्रा स्टेडी मोड को भी सपोर्ट करेगा।
अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
50MP प्राइमरी कैमरे के साथ फोन के रियर में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, जो 114 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आएगा। डिटेल ग्रुप शॉट्स कैप्चर करने के लिए रियर में डुअल LED फ्लैश भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए, फोन में आगे की तरफ 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करने वाला 50MP सैमसंग कैमरा होगा। फोन में डुअल व्यू, DV मोड और ग्रोप्रो मोड जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।
जीरो फ्लिप में बेहतर रोशनी के लिए एलईडी और स्क्रीन फ्लैश विकल्पों के साथ एक होवर सेल्फी कैमरा भी है। यह फोन गोप्रो के साथ भी कम्पैटिबल होगा, जिससे यूजर प्रोफेशनल क्वालिटी वाला कंटेंट बना सकेंगे। फ्रंट और रियर, दोनों कैमरों से एक साथ रिकॉर्डिंग करने के लिए फोन में डुअल व्यू मोड को सपोर्ट मिलेगा।
फोन में डुअल एमोलेड डिस्प्ले भी
माइक्रोसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 3.64-इंच का एमोलेड कवर डिस्प्ले होगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित है और इसमें 1100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन खोले बिना कवर स्क्रीन से ही 100 से ज्यादा ऐप्स चलाए जा सकते हैं। फोन में 6.9 इंच का एमोलेड LTPO डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस और UTG प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इसकी मजबूती के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इस 4 लाख बार फोल्ड के लिए टेस्ट किया गया है। यानी 5 साल तक दिन में 200 से ज्यादा बार फोन को फोल्ड-अनफोल्ड किया जा सकता है। फोन में इंफिनिक्स AI का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन पिंक और ब्लैक में टीज किया है। फोन 195 ग्राम वजनी है और अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 7.5 एमएम है। कंपनी आने वाले दिनों में इसके अन्य फीचर्स का भी खुलासा करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।